Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. FBI चीफ ने इस्तीफा देने की कही बात तो खुश हो गए डोनाल्ड ट्रंप, दिया बड़ा बयान

FBI चीफ ने इस्तीफा देने की कही बात तो खुश हो गए डोनाल्ड ट्रंप, दिया बड़ा बयान

एफबीआई निदेशक क्रिस्टोफर रे ने पद छोड़ने का ऐलान कर दिया है। क्रिस्टोफर रे का यह ऐलान डोनाल्ड ट्रंप की उस घोषणा के बाद आया है जिसमें ट्रंप ने काश पटेल को एफबीआई का नया निदेशक बनाने की बात कही थी।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Dec 12, 2024 10:47 IST, Updated : Dec 12, 2024 10:47 IST
Donald Trump and Christopher Wray
Image Source : AP Donald Trump and Christopher Wray

वाशिंगटन: अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो (FBI) के निदेशक क्रिस्टोफर रे ने कहा कि वह जनवरी में निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार्यकाल के अंत में इस्तीफा देने की योजना बना रहे हैं। रे ने ब्यूरो के अधिकारियों के साथ बैठक में यह घोषणा की। रे ने कहा कि उनका मकसद हमारे मिशन पर फोकस बनाए रखना है कि हम हर दिन मेहनत के साथ आपके लिए काम करते रहें। उन्होंने कहा कि ब्यूरो को किसी फसाद में खींचने से बचाने के लिए यही बेहतर तरीका है। क्रिस्टोफर रे ने यह घोषणा ऐसे समय की है जब नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ ही दिन पहले काश पटेल को इस पद के लिए नामित करने का ऐलान किया था। 

ट्रंप ने दी प्रतिक्रिया

क्रिस्टोफर रे के इस ऐलान के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने भी प्रतिक्रिया दी है। ट्रंप ने कहा कि क्रिस्टोफर रे का इस्तीफा अमेरिका के लिए बेहतरीन दिन है क्योंकि इससे न्याय विभाग के वेपनाइजेशन का अंत होगा। अब हम सभी अमेरिकी लोगों के लिए कानून को बहाल करेंगे। क्रिस्टोफर रे की अगुवाई में एफबीआई ने गैरकानूनी रूप से मेरे घर पर छापेमारी की। मेरे खिलाफ गलत तरीके से मामला दर्ज किया गया, उन्होंने कई निर्दोष लोगों को धमकाने या उनकी जिंदगी तबाह करने के लिए अपनी शक्तियों का दुरुपयोग किया। एफबीआई की अगुवाई करने के लिए काश पटेल एकदम सही चुनाव हैं।

ट्रंप ने ही किया था नियुक्त

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, क्रिस्टोफर रे को 2017 में तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ही 10 साल के लिए नियुक्त किया था। अब रे के इस्तीफे के बाद वह एफबीआई के दूसरे ऐसे डायरेक्टर होंगे, जिन्हें ट्रंप बाहर का रास्ता दिखाएंगे। इससे पहले जेम्स कॉमी को ट्रंप ने राष्ट्रपति के अपने पहले कार्यकाल के दौरान हटाया था।

देखने को मिल सकते हैं बड़े बदलाव

डोनाल्ड ट्रंप एफबीआई चीफ के तौर पर भारतवंशी काश पटेल का चुनाव कर चुके हैं। सीनेट से मंजूरी मिलने के बाद वह यह पद संभाल लेंगे। पटेल को ट्रंप का करीबी माना जाता है। वह 2017 में इंटेलिजेंस पर हाउस पार्लियामेंट्री सेलेक्ट कमेटी के सदस्य रह चुके हैं। काश पटेल ने एफबीआई चीफ की जिम्मेदारी संभालने के बाद कई बड़े बदलावों का संकेत दिया है।

यह भी पढ़ें:

सीरिया के हालात पर ईरान ने बयान देकर कर दिया धमाका, लपेटे में आए इजरायल और अमेरिका

इजरायल के एक्शन से सकते में दुनिया, हवाई हमलों के बाद अब सीरिया की नौसेना को किया ध्वस्त

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement