Friday, September 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. फेसबुक के संस्थापक को डोनॉल्ड ट्रंप से मांगनी पड़ी माफी, जानें क्यों जुकरबर्ग ने कहा-अब नहीं करेंगे डेमोक्रेट का समर्थन?

फेसबुक के संस्थापक को डोनॉल्ड ट्रंप से मांगनी पड़ी माफी, जानें क्यों जुकरबर्ग ने कहा-अब नहीं करेंगे डेमोक्रेट का समर्थन?

अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग को आखिर क्यों पूर्व राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप से माफी मांगनी पड़ी। ट्रंप के अनुसार माफी मांगने के साथ ही जुकरबर्ग ने यह भी कहा कि अब वह डेमोक्रेट का समर्थन नहीं करेंगे।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Updated on: August 03, 2024 11:30 IST
मार्क जुकरबर्ग और अमेरिकी के पूर्व राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप।- India TV Hindi
Image Source : AP मार्क जुकरबर्ग और अमेरिकी के पूर्व राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप।

वाशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले फेसबुक के संस्थापक जुकरबर्ग को पूर्व राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप को माफी मांगनी पड़ी है। यह दावा खुद ही डोनॉल्ड ट्रंप ने किया है। रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि फेसबुक के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने उनसे जुड़ी सामग्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए उन्हें हाल ही में फोन कर माफी मांगी और भरोसा दिलाया कि वह “किसी डेमोक्रेट का समर्थन नहीं करेंगे।”

'फॉक्स न्यूज' के साथ शुक्रवार को दिए गए साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा, “मार्क जुकरबर्ग ने मुझे फोन किया। मैं बताना चाहूंगा कि उन्होंने मुझे कई बार फोन किया। (पेनसिल्वेनिया में) रैली के बाद उन्होंने मुझे फोन किया और कहा कि यह वाकई अद्भुत था, यह बहुत बहादुरी भरा था।'' पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, “जुकरबर्ग ने वास्तव में भरोसा दिलाया कि वह किसी डेमोक्रेट का समर्थन नहीं करेंगे, क्योंकि वह ऐसा नहीं कर सकते, क्योंकि उस दिन मैंने जो किया, उसके लिए वह मेरी इज्जत करते हैं।” उन्होंने कहा, “वे इस पर काम कर रहे हैं और मुझे लगता है कि उन्होंने इसे ठीक कर लिया है।

अब गलती नहीं दोहराएंगे जुकरबर्ग 

ट्रं ने कहा कि उन्होंने (जुकरबर्ग) पांच साल पहले 50 करोड़ अमेरिकी डॉलर लेकर जो किया था, वह उसे दोहरा नहीं रहे हैं। मुझे विश्वास है कि वह ऐसा नहीं कर रहे हैं।” क्योंकि जुकरबर्ग ने मुझे फोन करके माफी मांगने के साथ ही यह भरोसा दिलाया है। जुकरबर्ग ने कहा है कि अब वह कोई ऐसी गलती नहीं दोहराएंगे। (भाषा) 

यह भी पढ़ें

चीन के शांक्सी प्रांत में पुल ढहने से मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 38, दर्जनों लोग लापता

 

एयरस्ट्राइक में नहीं मारा गया हमास चीफ, इस्माइल हनियेह के घर में 2 महीने पहले ही फिट कर दिया गया था बम!
 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement