Tuesday, February 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अलास्का में भयानक तरीके से क्रैश हुआ F-35 फाइटर जेट, पायलट सुरक्षित

अलास्का में भयानक तरीके से क्रैश हुआ F-35 फाइटर जेट, पायलट सुरक्षित

अलास्का में एफ-35 विमान में बड़ा हादसा हुआ है। हालांकि इसमें पायलट सुरक्षित है। प्लेन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Jan 29, 2025 7:36 IST, Updated : Jan 29, 2025 7:36 IST
अलास्का में क्रैश हुआ एफ-35 प्लेन क्रैश।
Image Source : AP अलास्का में क्रैश हुआ एफ-35 प्लेन क्रैश।

एंकरेज, अलास्का (एपी): अलास्का में मंगलवार को  एक बेस पर प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान एकल सीट वाला एफ-35 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हालांकि इस हादसे में अमेरिकी वायु सेना के एक पायलट के सुरक्षित होने की सूचना मिली है। 354वें फाइटर विंग के कमांडर कर्नल पॉल टाउनसेंड ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पायलट को "उड़ान के दौरान खराबी" का अनुभव हुआ। इसके बाद उसने विमान से छलांग लगा दी। उन्होंने बताया कि विमान ईल्सन एयरफोर्स बेस पर उड़ान के लैंडिंग करते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 

उन्होंने कहा कि पायलट ने दुर्घटना से पहले उड़ान के दौरान आपातकाल की घोषणा कर दी थी और उसकी हालत स्थिर है और एक चिकित्सालय में उसका इलाज किया जा रहा है। वायु सेना ने एक बयान में कहा कि मंगलवार दोपहर को हुई दुर्घटना में विमान को काफी नुकसान हुआ। ईल्सन एयर फ़ोर्स बेस फेयरबैंक्स से लगभग 25 मील (40 किलोमीटर) दक्षिण में है। टाउनसेंड ने बयान में कहा कि वायु सेना "ऐसी घटनाओं को कम करने के लिए गहन जांच करेगी।"

12 घंटे तक लगातार उड़ान भर सकता है एफ-35

अमेरिका का एफ-35 विमान लगातार 12 घंटे तक उड़ान भरने में सक्षम है।  F-35 एक मिशन में उत्तरी गोलार्ध में लगभग कहीं भी पहुंच सकता है। इससे पहले मई में, टेक्सास से लॉस एंजिल्स के पास एडवर्ड्स एयर फ़ोर्स बेस जा रहा एक F-35 लड़ाकू विमान न्यू मैक्सिको में ईंधन भरने के लिए रुकने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गंभीर रूप से घायल पायलट को अस्पताल ले जाया गया। वहीं अक्टूबर में, एक समुद्री जांच में F-35 के पायलट को ज़रूरत न होने पर विमान से बाहर निकलने के लिए दोषी ठहराया गया, जिसके कारण 2023 में ग्रामीण दक्षिण कैरोलिना में दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले लड़ाकू विमान को 11 मिनट तक मानव रहित उड़ान भरना पड़ा।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement