Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. Elon Musk-Twitter deal: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर पर लौटने का कोई इरादा नहीं

Elon Musk-Twitter deal: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर पर लौटने का कोई इरादा नहीं

मस्क ने सोशल मीडिया मंच ट्विटर को करीब 44 अरब डॉलर में अधिग्रहण करने का समझौता किया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 26, 2022 12:07 IST
Donald Trump
Image Source : AP/FILE Donald Trump

Elon Musk-Twitter deal : अरबपति एलन मस्क द्वारा ट्विटर को खरीदने के बाद भी अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ट्विटर पर नहीं लौटेंगे। उन्होंने कहा कि  इस प्लेटफार्म पर उनका अकाउंट बहाल हो जाने पर भी वह ट्विटर पर वापस नहीं आएंगे। मस्क ने सोशल मीडिया मंच को करीब 44 अरब डॉलर में अधिग्रहण करने का समझौता किया है।

ट्रंप ने फॉक्स न्यूज़ से कहा कि वह अपने खुद के मंच ‘ट्रूथ सोशल’ पर ध्यान केंद्रित करेंगे जो पिछले साल शुरू होने के बाद से ही परेशानियों से घिरा हुआ है। ट्रंप के हवाले से नेटवर्क ने कहा, “ मैं ट्विटर पर नहीं आ रहा हूं। मैं ट्रूथ सोशल पर ही रहूंगा।” उन्होंने कहा कि एलन ने ट्विटर इसलिए खरीदा है ताकि वह इसमें सुधार कर सकें और वह एक अच्छे आदमी हैं, लेकिन ‘मैं ट्रूथ सोशल पर ही रहूंगा।” 

छह जनवरी 2020 को अमेरिकी संसद पर भड़के दंगों के बाद ट्रंप को प्रमुख सोशल मीडिया मंच पर प्रतिबंधित कर दिया गया था। ट्विटर ने कहा था कि हिंसा और बढ़ने का खतरा है।उस वक्त उनके सिर्फ ट्विटर पर ही 8.9 करोड़ फोलोअर थे। 

सोमवार को ट्रंप ने मस्क द्वारा ट्विटर खरीदने का स्वागत किया और फॉक्स न्यूज़ से कहा कि वह ट्विटर को उनके उत्पाद के प्रतिस्पर्धी के तौर पर नहीं देखते हैं। उन्होंने कहा, “ ट्रूथ सोशल मेरी आवाज़ रहेगा।

इनपुट-भाषा

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement