Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. डोनाल्ड के लिए मस्क बनेंगे "ट्रंप" कार्ड, अमेरिकी सरकार के इतिहास में पहली बार निभाएंगे ये क्रांतिकारी रोल

डोनाल्ड के लिए मस्क बनेंगे "ट्रंप" कार्ड, अमेरिकी सरकार के इतिहास में पहली बार निभाएंगे ये क्रांतिकारी रोल

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनके चुनाव अभियान के दौरान खुलकर समर्थन करने वाले टेस्ला के उद्योगपति एलन मस्क को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। ट्रंप ने मस्क को ऐसा जिम्मा दिया है, जिससे अमेरिका की आने वाले समय में दिशा और दशा का नया इतिहास लिखा जाएगा।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Nov 13, 2024 14:37 IST, Updated : Nov 13, 2024 14:37 IST
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क।
Image Source : AP अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क।

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले मशहूर उद्योगपति एलन मस्क की नई सरकार में अहम जिम्मेदारी होने जा रही है। जिस तरह से ट्रंप को चुनाव जिताने में एलन मस्क ने अपनी पूरी ताकत झोंकी, ठीक उसी तरह वह ट्रप 2.0 की सरकार में अब उनके लिए "ट्रंप कार्ड" साबित होने जा रहे हैं। अमेरिका के इतिहास में पहली बार वह बेहद क्रांतिकारी रोल निभाने जा रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क को सरकारी खर्चे कम करने और देश को मुनाफे में ले जाने वाली नीतियां बनाने का बड़ा जिम्मा सौंपा है। 

नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को घोषणा की कि टेस्ला के मालिक एलन मस्क और भारतीय-अमेरिकी उद्यमी विवेक रामास्वामी ‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी’ (सरकारी दक्षता विभाग) या डीओजीई का नेतृत्व करेंगे। ट्रंप ने घोषणा की, ‘‘मुझे यह ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि एलन मस्क, अमेरिकी देशभक्त विवेक रामास्वामी के साथ मिलकर ‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी’ (डीओजीई) का नेतृत्व करेंगे।’’ रामास्वामी अगले साल 20 जनवरी से प्रभावी हो रहे ट्रंप प्रशासन में किसी पद पर नियुक्त किए जाने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी हैं।

एलन मस्क का साथ देंगे विवेक रामास्वामी, जानें क्या होगा काम

डोनाल्ड ट्र्ंप ने जो जिम्मा एलन मस्क को सौंपा है, उसमें साथ देने के लिए उन्होंने विवेक रामास्वामी को लगाया है। ट्रंप ने कहा, ‘‘ये दोनों एक साथ मिलकर मेरे प्रशासन के लिए सरकारी नौकरशाही को खत्म करने, अतिरिक्त नियमों को कम करने, व्यर्थ व्यय में कटौती करने और संघीय एजेंसियों के पुनर्गठन का मार्ग प्रशस्त करेंगे, जो ‘अमेरिका बचाओ आंदोलन’ के लिए आवश्यक है।’’ ट्रंप द्वारा यह जिम्मा मिलने के बाद एलन मस्क ने कहा, ‘‘इससे व्यवस्था और सरकारी बर्बादी में शामिल किसी भी व्यक्ति को धक्का लगेगा, जो कि काफी लोग हैं।’’ अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा कि यह संभावित रूप से ‘‘मौजूदा दौर का द मैनहट्टन प्रोजेक्ट’’ होगा। ‘

क्या था "द मैनहट्टन प्रोजेक्ट" जिससे ट्रंप ने की नए मिशन की तुलना

ट्रंप ने जिस मिशन का जिम्मा एलन मस्क और विवेक रामास्वामी को सौंपा है, उसके लिए उन्होंने ..द मैनहट्टन प्रोजेक्ट’ की संज्ञा दी है। यह द्वितीय विश्वयुद्ध का एक अभूतपूर्व और अति गोपनीय सरकारी कार्यक्रम था, जिसमें अमेरिका ने नाजी जर्मनी से पहले दुनिया का प्रथम परमाणु हथियार विकसित के लिए अनुसंधान एवं विकास कार्यक्रम चलाया था। ट्रंप ने कहा कि रिपब्लिकन नेताओं ने लंबे समय से डीओजीई का सपना देखा है। ‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी’ सरकार को बाहर से सलाह और मार्गदर्शन प्रदान करेगा तथा बड़े पैमाने पर संरचनात्मक सुधार लाने के लिए व्हाइट हाउस और प्रबंधन एवं बजट कार्यालय के साथ साझेदारी करेगा तथा सरकार में ऐसा उद्यमशील दृष्टिकोण पैदा करेगा जो पहले कभी नहीं देखा होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे आशा है कि एलन मस्क और विवेक रामास्वामी संघीय नौकरशाही में कार्यकुशलता को ध्यान में रखते हुए बदलाव करेंगे और साथ ही सभी अमेरिकियों के जीवन को बेहतर बनाएंगे। महत्वपूर्ण बात यह है कि हम अपने वार्षिक 6.5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के सरकारी खर्च में मौजूद भारी बर्बादी और धोखाधड़ी को खत्म करेंगे।’

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement