Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. एलन मस्क ने यहूदियों के खिलाफ कह दी ये कड़वी बात, अजीबोगरीब टिप्पणी पर बिफरा अमेरिका

एलन मस्क ने यहूदियों के खिलाफ कह दी ये कड़वी बात, अजीबोगरीब टिप्पणी पर बिफरा अमेरिका

टेस्ला कंपनी के मालिक और अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क को यहूदियों की भावना के खिलाफ टिप्पणी करने पर अमेरिका ने कड़ी नसीहत दी है। ह्वाइट हाउस ने मस्क की टिप्पणी को यहूदियों के भावनाओं के विरुद्ध करार दिया है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Nov 18, 2023 16:36 IST, Updated : Nov 18, 2023 16:36 IST
एलन मस्क, टेस्ला और एक्स के सीईओ
Image Source : AP एलन मस्क, टेस्ला और एक्स के सीईओ

दुनिया के जाने-माने अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क ने इजरायल-हमास युद्ध के बीच यहूदियों के खिलाफ अजीबोगरीब टिप्पणी कर दी। एलन मस्क के इस बयान पर अमेरिका भड़क गया है। अमेरिका ने यहूदी विरोधी भावना और “नस्लवादी घृणा” को बढ़ावा देने वाली टिप्पणी का समर्थन करने के लिए उद्योगपति एलन मस्क की आलोचना जबरदस्त आलोचना की है, जबकि एप्पल जैसी कई शीर्ष अमेरिकी कंपनियों ने उनके सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ से विज्ञापन हटा दिए हैं।
 
बता दें कि मस्क (52) ने बुधवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट का समर्थन किया था, जिसमें दावा किया गया था यहूदी लोग श्वेत लोगों के खिलाफ नफरत फैला रहे हैं। मस्क ने पोस्ट का समर्थन करते हुए लिखा था कि "ग्रेट रिप्लेसमेंट" षड़यंत्र सिद्धांत का संदर्भ देने वाला यह उपयोगकर्ता "सच" बोल रहा है। "ग्रेट रिप्लेसमेंट" षड़यंत्र सिद्धांत के अनुसार यहूदी बिना दस्तावेजों के लोगों को पश्चिमी देशों में लाना चाहते हैं। ताकि इन देशों में श्वेत बहुसंख्यकों की आबादी कम हो जाए। नफरत फैलाने वाले समूह अक्सर इस सिद्धांत का समर्थन करते हैं। 

ह्वाइट हाउस ने मस्क की टिप्पणी को कहा अस्वीकार्य

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता एंड्रयू बेट्स ने कहा, "यहूदी विरोधी भावना के तहत घृणित झूठ को दोहराना अस्वीकार्य है।” उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति जो बाइडन ने कुछ हफ़्ते पहले पिट्सबर्ग सिनेगॉग गोलीबारी के पीड़ितों को याद करते हुए कहा था कि सात अक्टूबर को "विनाशकारी हमले ने सहस्राब्दियों से यहूदी विरोधी भावना से संबंधित दर्दनाक यादें ताजा कर दीं।" बेट्स ने कहा, ‘‘बाइडन के नेतृत्व में हम हर मोड़ पर यहूदी विरोधी भावना की निंदा करते रहेंगे।’’ मस्क की टिप्पणी का विरोध करते हुए अमेरिका की कई शीर्ष कंपनियों ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपना विज्ञापन हटाने की घोषणा की है। इन कंपनियों में एप्पल, ओरेकल, एनबीसी यूनिवर्सल का ब्रैवो नेटवर्क और कॉमकास्ट शामिल हैं। (भाषा) 

यह भी पढ़ें

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement