Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अलास्का में ज्वालामुखी के नीचे भूकंप से दहशत, माउंट स्पर पर है भूवैज्ञानिकों की पैनी नजर

अलास्का में ज्वालामुखी के नीचे भूकंप से दहशत, माउंट स्पर पर है भूवैज्ञानिकों की पैनी नजर

अलास्का के सबसे बड़े शहर एंकरेज के पास ज्वालामुखी के नीचे इस साल भूकंप की बढ़ती गतिविधियों ने लोगों को परेशान कर दिया है। इससे पहले 2004 से 2006 तक यहां भूकंप से जुड़ी इसी तरह की गतिविधियां देखी गई थीं।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Dec 07, 2024 13:35 IST, Updated : Dec 07, 2024 14:30 IST
Alaska Mount Spurr Volcano- India TV Hindi
Image Source : AP Alaska Mount Spurr Volcano

एंकरेज: अलास्का के सबसे बड़े शहर के पास ज्वालामुखी के नीचे इस साल भूकंप की बढ़ती घटनाओं ने भूवैज्ञानिकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। एंकरेज से लगभग 129 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में ज्वालामुखी ‘माउंट स्पर’ पिछली बार 1992 में फटा था और इस दौरान लगभग 19 किलोमीटर दूर तक इसकी राख हवा में फैल गई थी जिसके कारण उड़ानें रद्द करनी पड़ी थी और लोगों को मास्क लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा था। 

जारी किया गया था अलर्ट

अलास्का ज्वालामुखी वेधशाला के अनुसार ज्वालामुखी में एक और विस्फोट शहर के लिए विनाशकारी साबित हो सकता है। वेधशाला ने अक्टूबर में भूकंप से जुड़ी गतिविधि बढ़ने और उपग्रह के आंकड़ों से जमीन की स्थिति देखने के बाद ‘माउंट स्पर’ के लिए अलर्ट की श्रेणी को ‘येलो’ तक बढ़ा दिया था। 

ज्वालामुखी के नीचे भूकंप

वेधशाला के वैज्ञानिक डेविड फी ने बताया कि इस साल ज्वालामुखी के नीचे कम तीव्रता वाले लगभग 1,500 भूकंप आए जो साल भर में सामान्य तौर पर आने वाले लगभग 100 भूकंप से काफी अधिक हैं। फी ने कहा कि इनकी संख्या बहुत ज्यादा लग सकती है लेकिन यह ‘उतने भी अधिक नहीं है।’ यह ज्वालामुखी के फटने के संबंध में एक संकेत हो भी सकता है या नहीं भी।

2004 से 2006 तक क्या हुआ था?

इससे पहले 2004 से 2006 तक भूकंप से जुड़ी इसी तरह की गतिविधियां देखी गई थीं लेकिन उस दौरान कोई गंभीर विस्फोट नहीं हुआ था। वैज्ञानिक डेविड फी ने कहा, “हमें अपने आकड़ों में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन नहीं दिख रहा है जो हमें बता सके कि विस्फोट होने वाला है।” (एपी) 

यह भी पढ़ें:

'मार्शल लॉ' को लेकर दक्षिण कोरिया में मचा 'महासंग्राम', अब राष्ट्रपति यून ने मांगी माफी

सीरिया सरकार के हाथ से गया दारा शहर, होम्स से हजारों लोगों ने किया पलायन; जानें कैसे हैं हालात

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement