Highlights
- भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर आ गए
- भूकंप का केंद्र एक्विला से 37 किलोमीटर दूर
Earthquake Maxico : मैक्सिको में ज़ोरदार भूकंप (Earthquake) से भारी तबाही की आशंका जताई जा रही है। पश्चिमी मैक्सिको सिटी में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जानकारी के मुताबिक रिक्टर स्केटल (Richter scale) पर भूकंप की तीव्रता 7.6 आंकी गई है। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर आ गए।
भूकंप का केंद्र एक्विला से 37 किलोमीटर दूर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 7.6 की तीव्रता वाले भूकंप के तेज झटकों से कई इमारतें हिल गईं। यह भूकंप स्थानीय समय के मुताबिक दोपहर 1.05 बजे आया था। इसके मुताबिक, भूकंप का केंद्र एक्विला से 37 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में कोलिमा और मिचोआकन राज्यों की सीमा के पास 15.1 किलोमीटर की गहराई में था। शुरुआत में भूकंप की तीव्रता 7.5 बतायी गई थी। गौरतलब है कि मेक्सिको में 1985 और 2017 में भी इसी दिन (19 सितंबर) भूकंप के झटके महसूस किये गये थे।
ताइवान में शक्तिशाली भूकंप
इससे पहले ताइवान में रविवार को भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया, जिससे तीन मंजिला एक इमारत ध्वस्त हो गई और मलबे में कई लोग दब गए। भूकंप की वजह से एक स्टेशन पर यात्री ट्रेन भी पटरी से उतर गई। रविवार को आए भूकंप की तीव्रता 6. 8 मापी गई, जो शनिवार से इस द्वीपीय देश के दक्षिण पूर्वी हिस्सों में महसूस किए जा रहे दर्जनों झटकों में सबसे शक्तिशाली है। इसी इलाके में शनिवार शाम को 6.4 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया था।
भूकंप का केंद्र चिशांग शहर के पास
सबसे अधिक नुकसान भूकंप के केंद्र के उत्तरी क्षेत्र में हुआ है। भूकंप का केंद्र चिशांग शहर के पास सतह से महज सात किलोमीटर नीचे था। ताइवान की सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने बताया कि भूकंप की वजह से युली शहर के नजदीक तीन मंजिला एक इमारत ध्वस्त हो गई, जिसके निचले तल पर सात से 11 दुकानें थीं और ऊपरी मंजिल पर लोग रहते थे। खबरों में बताया गया कि युली के ग्रामीण इलाकों को जोड़ने वाली सड़क पर बना पुल ध्वस्त हो गया।