Tuesday, January 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. सिर्फ इस चूक से ब्राजील विमान दुर्घटना में मारे गए थे 62 यात्री, सामने आई हैरान कर देने वाली रिपोर्ट

सिर्फ इस चूक से ब्राजील विमान दुर्घटना में मारे गए थे 62 यात्री, सामने आई हैरान कर देने वाली रिपोर्ट

एक महीने पहले ब्राजील में हुई विमान दुर्घटना की चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। बताया जा रहा है कि पॉयलट ने विमान के पंखे से बर्फ हटाने वाली प्रणाली में खराबी की जानकारी करीब 1 हफ्ते पहले ही दे दी थी। मगर उसकी शिकायत को नजरंदाज किया गया था।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Sep 07, 2024 11:21 IST, Updated : Sep 07, 2024 11:22 IST
हादसे के बाद टुकड़ों में बिखरा ब्राजील का प्लेन।
Image Source : AP हादसे के बाद टुकड़ों में बिखरा ब्राजील का प्लेन।

साओ पाउलोः ब्राजील में पिछले महीने विमान दुर्घटना में मारे गए 62 यात्रियों को लेकर बड़ी चूक की जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट से पता चला है कि ब्राजील में दुर्घटना ग्रस्त हुए विमान के पायलट ने पंखों से बर्फ हटाने वाली प्रणाली में खराबी की जानकारी दी थी। मगर उस पर गौर नहीं किया गया। यही चूक यात्रियों की जान पर भारी पड़ गई। शुक्रवार को जारी एक प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। बता दें कि गत 9 अगस्त को पराना प्रांत के कास्कावेल से साओ पाउलो के गुआरुलहोस जा रहा विमान विन्हेदो में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिससे उसमें सवार सभी 62 लोगों की मौत हो गई थी।

यह यह रिपोर्ट सामने आ रही है कि पंखों से बर्फ हटाने वाली प्रणाली में खराबी थी। हालांकि अभी जांचकर्ताओं ने बर्फ निकालने वाली प्रणाली में खराबी को हादसे की मुख्य वजह नहीं माना है। उन्होंने कहा कि इसके वास्तविक कारणों की पुष्टि के लिए और जांच की जरूरत है, लेकिन उनकी रिपोर्ट विमानन विशेषज्ञों की इस परिकल्पना को बल देती है कि संभवत: विमान के पंखों पर बर्फ जमने और ‘डी-आइसिंग सिस्टम’ के बर्फ हटाने में नाकाम रहने के कारण यह हादसा हुआ।

हादसे के दिन इलाके में बर्फ जमने का लगाया गया था अनुमान

हादसे के दिन की मौसम पूर्वानुमान रिपोर्ट में भी उस इलाके में बर्फ जमने का अनुमान जताया गया था, जहां विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। हवाई दुर्घटनाओं की जांच और रोकथाम के लिए ब्राजीलियाई वायु सेना के केंद्र के जांचकर्ता पाउलो फ्रेस ने ब्राजीलिया में संवाददाताओं से कहा कि विमान के कॉकपिट में लगे ‘वॉयस रिकॉर्डर’ में दर्ज ऑडियो से पता चला है कि पायलट ने पंखों पर बर्फ जमने और ‘डी-आइसिंग सिस्टम’ के बर्फ हटाने में नाकाम रहने के संकेत दिए थे। फ्रेस के मुताबिक, हादसे से महज दो मिनट पहले सह-पायलट ने कहा था, “बहुत ज्यादा बर्फ।” विमान के डेटा रिकॉर्डर ने भी संकेत दिए कि पंखों पर बर्फ जमने से रोकने के लिए जिम्मेदार ‘डी-आइसिंग सिस्टम’ कई बार चालू और बंद हुआ था। (एपी)

यह भी पढ़ें

पीएम मोदी की जगह अब जयशंकर करेंगे संयुक्त राष्ट्र को संबोधित, आखिरी वक्त में किया गया बदलाव

 

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement