Tuesday, December 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. Donald Trump: अमेरिका में ट्रंप की जीत, इजरायल में खुशी, आखिर क्यों खुश हैं वहां के लोग

Donald Trump: अमेरिका में ट्रंप की जीत, इजरायल में खुशी, आखिर क्यों खुश हैं वहां के लोग

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत तय मानी जा रही है। ट्रंप की जीत से इजरायल के लोग खुश हैं और इजरायल में टीवी चैनलों पर सेलिब्रेशन का माहौल दिखाई दे रहा है। आखिर क्यों खुश हैं वहां के लोग?

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Nov 06, 2024 16:17 IST, Updated : Nov 06, 2024 16:25 IST
donald trump and netanyahu- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO डोनाल्ड ट्रंप और नेतन्याहू

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से राष्ट्रपति चुनाव में सबको चौंका दिया है। वैसे ट्रंप अपने हाव भाव और अपने स्टाइल के साथ ही विवादों को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं लेकिन इस बार ट्रंप ने व्हाइट हाउस की दौड़ में जीत का परचम लहराया है और उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की कैंडिडेट और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को प्रेसिडेंशियल चुनाव में हरा दिया है। हालांकि दोनों उम्मीदवारों के बीच कांटे का मुकाबला देखा गया। 

ट्रंप ने फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच में अपने समर्थकों के साथ जीत का जश्न मनाया। इस जश्न के दौरान अपने संबोधन में ट्रंप ने इसे अमेरिका का स्वर्णिम युग बताया और जनता को अभूतपूर्व जनादेश के लिए धन्यवाद दिया। बता दें कि ट्रंप की जीत की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है लेकिन ट्रंप की जीत से पूरी दुनिया में हलचल मच गई है। खासकर इजरायल के लोग ज्यादा खुश हैं। इजरायल के टीवी चैनलों पर उनकी जीत का जश्न मनाया जा रहा है, और इस खुशी का आलम यह है कि 'God bless America and Long live Israel' के नारे लगाए जा रहे हैं।

नेतन्याहू ने दी ट्रंप को बधाई

इज़रायली सदस्यों ने सोशल मीडिया पर बुधवार की चुनावी जीत पर डोनाल्ड ट्रम्प को बधाई दी। प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने तुरंत निर्वाचित राष्ट्रपति को लिखा, "इतिहास की सबसे बड़ी वापसी पर बधाई!"व्हाइट हाउस में आपकी ऐतिहासिक वापसी अमेरिका के लिए एक नई शुरुआत और इज़राइल और अमेरिका के बीच महान गठबंधन के लिए एक शक्तिशाली प्रतिबद्धता प्रदान करती है। यह एक बड़ी जीत है!"

ट्रंप की जीत से क्यों खुश हैं इजरायल के लोग

इजरायली मीडिया की प्रतिक्रिया दिखाती है कि ट्रंप की जीत केवल अमेरिकी की जनता के लिए ही नहीं, बल्कि कई मोर्चों पर युद्ध की तबाही झेल रहे इजरायल के लिए भी मायने रखती है। बता दें कि ट्रंप के पिछले कार्यकाल के दौरान इजरायल और अमेरिका के बीच संबंध बहुत अच्छे थे। इसकी वजह ये है कि ट्रंप ने इजरायल के पक्ष में कई बड़े फैसले लिए थे, जिनमें येरुशलम को इजरायल की राजधानी के रूप में मान्यता देना और अमेरिकी दूतावास को वहां स्थानांतरित करना शामिल था।

ट्रंप ने दिया बड़ा बयान-अब कोई जंग नहीं होने देंगे

ट्रंप के चुनाव जीतने को लेकर अब इजरायल की जनता उम्मीद भरी नजरों से देख रही है।  इसके साथ ही वहां की मीडिया को भी उम्मीदें हैं कि ट्रंप का यह नया कार्यकाल भी उनके लिए सकारात्मक होगा और वे देश के लिए, देश की जनता के लिए कुछ और बेहतर सोचेंगे। इसे इस तरह भी देखा जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी जीत के बाद एक बड़ा और अहम बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि उनका उद्देश्य युद्ध को रोकना है और उन्होंने इजरायल और यूक्रेन के जंग पर इशारा करते हुए कहा, "अब कोई जंग नहीं होने देंगे।" ट्रंप के इस बयान से जिन देशों में युद्ध छिड़ा है उन देशों में लोगों के बीच युद्ध खत्म होने और शांति की उम्मीदें बढ़ गई हैं।

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement