Tuesday, April 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. 'हम इस पर विचार नहीं कर रहे', ट्रंप ने नेतन्याहू से हुई बातचीत पर टैरिफ पर रोक लगाने से किया साफ इनकार

'हम इस पर विचार नहीं कर रहे', ट्रंप ने नेतन्याहू से हुई बातचीत पर टैरिफ पर रोक लगाने से किया साफ इनकार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने कई फैसलों से दुनिया के बाकी देशों में उथल-पुथल मचाए हुए हैं। इसमें कई देशों के साथ व्यापार में टैरिफ लगाना भी शामिल है। इस बीच सोमवार को इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने ट्रंप से मुलाकात की।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Apr 08, 2025 7:41 IST, Updated : Apr 08, 2025 7:56 IST
डोनाल्ड ट्रंप और बेंजामिन नेतन्याहू
Image Source : ANI डोनाल्ड ट्रंप और बेंजामिन नेतन्याहू

अमेरिका द्वारा टैरिफ घोषणाओं के बाद वैश्विक बाजारों में उथल-पुथल मची हुई है। इस बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से द्विपक्षीय मुलाकात की है। नेतन्याहू से वार्ता के दौरान ट्रंप ने कई देशों पर टैरिफ पर रोक की संभावना से साफ इनकार किया है। सोमवार (स्थानीय समयानुसार) को व्हाइट हाउस में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ ट्रंप की बैठक हुई।

हमारे साथ कई देश निष्पक्ष सौदा करने जा रहे

इस बैठक में ट्रंप ने साफ कहा, 'हम टैरिफ पर रोक लगाने पर विचार नहीं कर रहे हैं।' इस बात पर जोर देते हुए कि अमेरिका अन्य देशों के साथ निष्पक्ष सौदे करना जारी रखेगा। ट्रंप ने कहा, 'हमारे पास कई देश हैं, जो हमारे साथ सौदे करने वाले हैं। ये निष्पक्ष सौदे होने जा रहे हैं। कुछ मामलों में वे पर्याप्त टैरिफ का भुगतान करने जा रहे हैं। वे निष्पक्ष सौदे होंगे।' 

ट्रंप ने चीन को फिर दी धमकी

ट्रंप ने चीन के साथ मौजूदा टैरिफ स्थिति पर भी जोर डाला। चीन के बयान और टैरिफ बढ़ाए जाने की ट्रंप ने आलोचना की है। ट्रंप ने कहा, 'अगर कल 12 बजे तक वह टैरिफ नहीं हटाया जाता है, तो हम जो टैरिफ लगाए हैं, उससे 50 प्रतिशत अधिक टैरिफ लगाएंगे। वे व्हाइट हाउस में रहने वाले लोगों की वजह से एक अमीर देश बन गए हैं।'

अमेरिकी कर्ज का हवाला

इससे पहले बीजिंग ने अमेरिका पर 34 प्रतिशत जवाबी टैरिफ वृद्धि लगाई थी। ट्रंप ने दोहराया कि उनका दृष्टिकोण व्यापार असंतुलन को सुधारने के उद्देश्य से था, उन्होंने अमेरिका पर भारी कर्ज का हवाला दिया। 

चीन के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान- ट्रंप

ट्रंप ने कहा, 'राष्ट्रपति शी के साथ मेरे बहुत अच्छे संबंध हैं। मुझे उम्मीद है कि यह ऐसे ही रहेगा। चीन के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है , लेकिन वे ऐसा नहीं कर सकते। हम इस पर बस एक ही बार प्रयास करेंगे। कोई अन्य राष्ट्रपति ऐसा नहीं करने जा रहा है। मैं आपको बता दूं, ऐसा करना सम्मान की बात है क्योंकि हम अभी-अभी बर्बाद हुए हैं। उन्होंने हमारे सिस्टम के साथ क्या किया है, आप जानते हैं, हमारे पास 36 ट्रिलियन डॉलर का कर्ज है। इसलिए हम चीन से बात करेंगे। हम कई अलग-अलग देशों से बात करेंगे।'

अमेरिका सभी देशों से निष्पक्ष सौदा चाहता है- ट्रंप

कुछ टैरिफ के स्थायी होने और अन्य पर बातचीत की जा सकने के मामले पर ट्रंप ने कहा, 'वे दोनों सच हो सकते हैं। स्थायी टैरिफ हो सकते हैं और बातचीत भी हो सकती है।' उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका सभी देशों के साथ निष्पक्ष सौदे सुनिश्चित करेगा, और यदि वार्ता संतोषजनक शर्तों पर नहीं हुई, तो अमेरिका उन देशों से खुद को दूर कर लेगा। उन्होंने कहा, 'हम हर देश के साथ निष्पक्ष और अच्छे सौदे करने जा रहे हैं और यदि हम ऐसा नहीं करते हैं तो हमारा उनसे कोई लेना-देना नहीं होगा।' (एएनआई के इनपुट के साथ)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement