Friday, February 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. कितना बोलते हैं ट्रंप! सार्वजनिक टिप्पणियों को टाइप करने में 'स्टेनोग्राफर' के छूटे पसीने

कितना बोलते हैं ट्रंप! सार्वजनिक टिप्पणियों को टाइप करने में 'स्टेनोग्राफर' के छूटे पसीने

अंमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर बड़ी रोचक खबर सामने आई है। खबर यह है कि ट्रंप की टिप्पणियों को सुनकर टाइप करने में व्हाइट हाउस के स्टेनोग्राफर की उंगलियां थक गई हैं। स्टेनोग्राफर पर काम का बोझ बढ़ गया है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Jan 30, 2025 23:30 IST, Updated : Jan 31, 2025 6:29 IST
अंमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
Image Source : AP अंमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सार्वजनिक टिप्पणियों को टाइप करने में व्हाइट हाउस (राष्ट्रपति भवन) के स्टेनोग्राफर के पसीने छूट गए हैं। आलम यह है कि काम के बढ़ते बोझ से निपटने के लिए अतिरिक्त स्टेनोग्राफर की भर्ती पर विचार किया जा रहा है। मामले से वाकिफ अधिकारियों ने पहचान ना जाहिर करने की शर्त पर यह जानकारी दी। 

ट्रंप ने कितना बोला?

ट्रंप ने 20 जनवरी को अपने शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सार्वजनिक कार्यक्रमों में 22,000 से अधिक शब्द बोले थे। इसके बाद, 24 जनवरी को नॉर्थ कैरोलाइना में तूफान प्रभावित क्षेत्रों और कैलिफोर्निया में जंगल की आग से जूझ रहे इलाकों के दौरे के दौरान उन्होंने लगभग 17,000 शब्द बोले थे। 

थक गई हैं स्टेनोग्राफर की उंगलियां

मामले से वाकिफ अधिकारियों ने कहा कि सार्वजनिक उपस्थितियों में ट्रंप की ओर की गई टिप्पणियों को सुनकर टाइप करने में व्हाइट हाउस के स्टेनोग्राफर के कान और उंगलियां बुरी तरह थक गई हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को ज्यादा बोलने की आदत नहीं थी, इस कारण ट्रंप के राष्ट्रपति पद संभालने के बाद व्हाइट हाउस के स्टेनोग्राफर को काम का बोझ और भी अधिक महसूस हो रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, काम के बढ़ते बोझ को देखते हुए व्हाइट हाउस में अतिरिक्त स्टेनोग्राफर की भर्ती पर विचार किया जा रहा है। 

अंमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

Image Source : AP
अंमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

रोचक हैं आकड़े

वेबसाइट ‘फैक्टबे डॉट एसई’ के अनुसार, पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 2021 में अपने राष्ट्रपति कार्यकाल के पहले सप्ताह में कैमरे पर बात करने में दो घंटे 36 मिनट बिताए थे और कुल 24,259 शब्द बोले थे। वेबसाइट के मुताबिक, ट्रंप ने बतौर राष्ट्रपति अपने दूसरे कार्यकाल के पहले हफ्ते में सात घंटे 44 मिनट का समय कैमरे के सामने बोलने में गुजारा और इस दौरान उन्होंने कुल 81,235 शब्द बोले। वेबसाइट ने कहा कि ट्रंप द्वारा कैमरे के सामने बिताई गई अवधि में ‘स्टार वॉर’ शृंखला की तीन फिल्मों को एक के बाद एक लगातार देखा जा सकता है, जिसके बाद भी कुछ समय बचेगा। उसने कहा कि राष्ट्रपति द्वारा पहले हफ्ते में बोले गए कुल शब्द ‘मैकबेथ’, ‘हैमलेट’ और ‘रिचर्ड तृतीय’ के कुल शब्दों से अधिक हैं। (एपी)

यह भी पढ़ें:

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार अल्पसंख्यकों की सुरक्षा में नाकाम, मुहम्मद यूनुस लगे गंभीर आरोप

हमास ने इजरायल के 8 बंधकों को छोड़ा, 110 फलस्तीनी कैदियों की रिहाई पर सस्पेंस बरकरार

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement