Wednesday, March 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. 'भारत के पास है बहुत पैसा, हम 21 मिलियन डॉलर क्यों दे रहे हैं', जानें ट्रंप ने ऐसा क्यों कहा

'भारत के पास है बहुत पैसा, हम 21 मिलियन डॉलर क्यों दे रहे हैं', जानें ट्रंप ने ऐसा क्यों कहा

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए अमेरिकी फंडिंग रोकने के DOGE विभाग के फैसले का बचाव किया है। ट्रंप ने भारत जैसे देश को इस तरह की मदद देने की जरूरत पर सवाल उठाया है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Feb 19, 2025 9:03 IST, Updated : Feb 19, 2025 9:03 IST
डोनाल्ड ट्रंप
Image Source : AP डोनाल्ड ट्रंप

वाशिंगटन: भारत और अमेरिका के बीच संबंध बेहद मजबूत हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर गए थे। ट्रंप के दूसरी बार अमेरिका की कमान संभालने के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात थी। इस बीच टंप का बड़ा बयान सामने आया है। भारत में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए 21 मिलियन डॉलर की अमेरिकी फंडिंग से जुड़े सवाल पर ट्रंप ने कहा कि हम भारत को 21 मिलियन डॉलर क्यों दे रहे हैं।

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा क्या?

फ्लोरिडा में अपने मार-ए-लागो निवास पर एक प्रेस ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "भारत में मतदान के लिए 21 मिलियन डॉलर। हम भारत को 21 मिलियन डॉलर क्यों दे रहे हैं? उनके पास बहुत ज्यादा पैसा है। वो हमारे मामले में दुनिया में सबसे अधिक कर लगाने वाले देशों में से एक हैं, हम वहां मुश्किल से ही प्रवेश कर सकते हैं क्योंकि उनके टैरिफ बहुत ज्यादा हैं। मेरे मन में भारत के लिए बहुत सम्मान है। मेरे मन में प्रधानमंत्री के लिए बहुत सम्मान है। वो अभी अमेरिका से गए हैं लेकिन हम मतदान के लिए 21 मिलियन डॉलर दे रहे हैं? भारत में? यहां मतदान के बारे में क्या?"

DOGE ने की थी फंडिंग रोकने की घोषणा

दरअसल, हाल ही में एलन मस्क के नेतृत्व वाले अमेरिकी सरकारी दक्षता विभाग ने विभिन्न देशों के लिए फंडिंग रोकने की घोषणा की थी, जिसमें भारत में मतदान को बढ़ावा देने के लिए 21 मिलियन अमेरिकी डॉलर की राशि भी शामिल थी। DOGE ने कहा था कि अमेरिका ने भारत में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए बनाए गए 21 मिलियन डॉलर के कार्यक्रम में कटौती करने का फैसला किया है। DOGE अमेरिकी सरकार के खर्चे में कटौती कर रहा है।

खर्चे में कटौती कर रही है अमेरिकी सरकार

DOGE के फैसले के बाद अब यह फंडिंग भारत को नहीं मिलेगी। खास बात ये है कि DOGE ने यह घोषणा ट्रंप और पीएम मोदी की मुलाकात के कुछ ही दिनों बाद की थी। दरअसल, ट्रंप ने सरकारी खर्चे में कटौती के लिए Department of Government Efficiency (DOGE) नाम का एक नया विभाग बनाया है जिसका प्रमुख टेस्ला के मालिक एलन मस्क को नियुक्त किया गया है। यह विभाग अमेरिकी सरकार के खर्चे में कटौती कर रहा है।

यह भी पढ़ें:

ट्रंप के नए फैसले से अमेरिका में मची खलबली, बाइडेन युग के सभी अटॉर्नी को बर्खास्त करने का दिया आदेश

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने फिर अलापा हसीना के प्रत्यर्पण का राग, जानिए अब क्या कह दिया

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement