वाशिंगटनः अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यू ओर्लियंस आतंकी हमले पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने इसे पूरी तरह दुष्टता का कृत्य बताया है। इसके साथ ही ट्रंप ने कहा कि मेरी वह बात सच साबित हुई है कि जिसमें मैंने बाहरी देशों से आने वाले प्रवासी अपराधियों को लेकर चेतावनी दी थी।
ट्रंप ने इसे इमिग्रेशन की वजह से होने वाले अपराध की संज्ञा से जोड़ा है। चुनाव से पहले ही राष्ट्रपति ट्रंप ने इमिग्रेशन को देश का बड़ा मुद्दा बनाया था। उन्होंने कहा था कि इसकी वजह से देश में अपराध बद से बदतर होता जा रहा है। उन्होंने सत्ता संभालने के बाद इमिग्रेशन पर बड़ा वार करने का प्रण लिया है। बता दें कि बुधवार को न्यू ओर्लियंस पर बड़ा आतंकी हमला अंजाम दिया गया, जिसमें अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है और 35 लोग घायल हुए हैं।
डेमोक्रेट्स को घेरा
डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी ओर से प्रवासी अपराधियों को लेकर दी गई चेतावनी को नजरअंदाज करने पर डेमोक्रेट्स को कठघरे में खड़ा किया है। इसके साथ ही उन्होंने इस घटना के बाद आव्रजन और अपराध पर फिर से एक नई बहस को जन्म दे दिया है। ट्रंप ने डेमोक्रेट्स पर आपराधिक प्रवासन के बारे में उनकी पूर्व चेतावनियों को खारिज करने का आरोप लगाया है। ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रंप ने कहा, ''जब मैंने कहा कि हमारे देश में आने वाले बाहरी अपराधी उन अपराधियों से कहीं ज्यादा बदतर हैं, तो उस बयान का डेमोक्रेट्स और फेक न्यूज मीडिया ने लगातार खंडन किया, लेकिन यह सच निकला।
ट्रंप ने पुलिस अधिकारियों को सराहा
ट्रंप ने कहा कि हमारे देश में अपराध दर उस स्तर पर है, जिसे पहले कभी किसी ने नहीं देखा था। हमारी संवेदनाएं न्यू ऑरलियन्स पुलिस विभाग के बहादुर अधिकारियों सहित सभी निर्दोष पीड़ितों और उनके प्रियजनों के साथ हैं। यह हमला उस वक्त हुआ, जब न्यू ओर्लियंस में नये साल का जश्न मनाने के लिए भीड़ जुटी हुई थी।
यह भी पढ़ें
न्यू ओर्लियंस के बाद अब नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप के होटल के बार भी विस्फोट, 1 व्यक्ति की मौत