Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. Adult Star को गुप्त धन देने के मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप, सजा पर रोक लगाने की मांग

Adult Star को गुप्त धन देने के मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप, सजा पर रोक लगाने की मांग

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एडल्ट स्टार को गुप्त धन देने के मामले में फैसला सुनाने पर अड़े न्यूयॉर्क कोर्ट के जज के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने सजा पर रोक लगाए जाने की मांग की है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Jan 09, 2025 6:42 IST, Updated : Jan 09, 2025 6:42 IST
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति।
Image Source : AP डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति।

वाशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एडल्ट स्टार को गुप्त धन देने के मामले में न्यूयॉर्क की अदालत के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। उन्होंने उच्चतम न्यायालय से अपने खिलाफ पोर्नस्टार को चुप कराने के लिए पैसे देने के मामले में शुक्रवार को सुनाई जाने वाली सजा को स्थगित करने का अनुरोध किया है। ट्रंप के वकीलों ने बुधवार को देश की शीर्ष अदालत में यह याचिका दायर की है। इससे पहले, न्यूयॉर्क की अदालत ने न्यायाधीश जुआन एम मर्चेन द्वारा सुनाई जाने वाली सजा को स्थगित करने से इनकार कर दिया था।

ट्रंप के मामले में 10 जनवरी को फैसला सुनाने पर अड़े न्यायाधीश मर्चेन ने पिछले साल मई में ट्रंप के खिलाफ 34 फर्जी व्यापारिक रिकॉर्ड के मामलों में मुकदमा चलाया था और उन्हें दोषी ठहराया था। मर्चेन ने संकेत दिया है कि वह जेल की सजा, जुर्माना नहीं लगाएंगे। अभियोजकों के बृहस्पतिवार सुबह जवाब दाखिल करने की संभावना है। ट्रंप के वकीलों ने सुनाई जाने वाली सजा पर तत्काल रोक लगाने का अनुरोध करते हुए कहा है कि इससे उनके राष्ट्रपति का पदभार संभालने की तैयारी में बाधा पैदा होगी। ट्रंप के वकीलों ने दोषसिद्धि को खारिज करने का अनुरोध करते हुए उच्चतम न्यायालय के उस फैसले का उल्लेख किया है, जिसमें उन्हें आपराधिक अभियोजन से व्यापक छूट दी गई है। हालांकि उच्चतम न्यायालय ने यह फैसला एक अलग मामले में सुनाया था।

ट्रंप के वकीलों ने दिया ये तर्क

इस मामले में ट्रंप के वकीलों का कहना है कि राष्ट्रपति को अभियोजन से छूट मिली हुई है और पोर्नस्टार को चुप कराने के मामले में भी यह फैसला लागू होता है। ‘हशमनी’ का यह मामला ट्रंप के पोर्नस्टार स्टॉर्मी डेनियल्स से संबंधों से जुड़ा है। आरोप है कि ट्रंप ने पोर्नस्टार को संबंधों पर चुप्पी साधने के लिए पैसे दिए थे। अभियोजकों का कहना है कि 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले पोर्नस्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को 1,30,000 डॉलर की राशि का भुगतान करने के मामले को छिपाने का प्रयास किया गया। डेनियल्स ने ट्रंप पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। ट्रंप ने आरोपों को खारिज कर दिया था। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के प्रवक्ता स्टीवन चेउंग ने एक बयान में कहा कि यह मामला राजनीति से प्रेरित है और इसे खारिज कर दिया जाना चाहिए। उनके वकीलों ने बताया कि ट्रंप ने न्यूयॉर्क की शीर्ष अदालत के समक्ष त्वरित सुनवाई के लिए एक अपील भी दायर की है। (एपी) 

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement