वाशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने कनाडा को आमेरिका 51वां राज्य बनने का खुला ऑफर दिया था। लेकिन अब ट्रंप ने जो किया वो जानकर आप दंग रह जाएंगे। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया मंच पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का मजाक उड़ाया है। ट्रंप ने ट्रूडो को ‘कनाडा का गवर्नर’ कहा है।
ट्रंप ने दी थी कनाडा को चेतावनी
बता दें कि, ट्रूडो पिछले सप्ताह ट्रंप के साथ रात्रिभोज के लिए उनके निजी क्लब ‘मार-ए-लागो’ गए थे। ट्रूडो ने यहां अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति से अहम चर्चा की थी। ट्रंप ने कनाडा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर वह अवैध प्रवासियों और मादक पदार्थों के प्रवाह को रोकने में विफल रहती है तो कनाडा पर 25 प्रतिशत शुल्क (कर) लगाया जाएगा।
ट्रंप ने क्या कहा?
सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक पोस्ट में कनाडा के प्रधानमंत्री का उपहास उड़ाते हुए ट्रंप ने कहा, ''महान राज्य कनाडा के गवर्नर जस्टिन ट्रूडो के साथ रात्रिभोज करके खुशी महसूस हुई।'' रात्रिभोज के दौरान ट्रूडो ने चिंता जताते हुए कहा था कि इस तरह के शुल्क से कनाडा की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो जाएगी। इस पर ट्रंप ने ट्रूडो के सामने कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की पेशकश की थी।
'हम सब्सिडी क्यों दे रहे हैं'
हाल ही में ट्रंप ने एनबीसी न्यूज को दिए साक्षात्कार में कहा था कि हम कनाडा को हर साल 100 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक की सब्सिडी दे रहे हैं। हम मैक्सिको को लगभग 300 अरब अमेरिकी डॉलर की सब्सिडी दे रहे हैं। हमें सब्सिडी नहीं देनी चाहिए। हम इन देशों को सब्सिडी क्यों दे रहे हैं? अगर हम उन्हें सब्सिडी दे रहे हैं, तो उन्हें (अमेरिका का) एक राज्य बन जाना चाहिए।’’ (भाषा)
यह भी पढ़ें:
इजरायल के एक्शन से सकते में दुनिया, हवाई हमलों के बाद अब सीरिया की नौसेना को किया ध्वस्तभारत और बांग्लादेश के बीच बढ़ रहे तनाव पर अमेरिका ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा