फ्लोरिडा: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों में अपना परचम लहराने के बाद गुरुवार को पहली बार किसी विदेशी नेता से मुलाकात की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने मार-ए-लागो क्लब में अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली से बातचीत की। एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर इस बारे में जानकारी दी क्योंकि इस बैठक के बारे में कोई सार्वजनिक घोषणा नहीं की गई थी। सूत्र ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात सफल रही और माइली ने इसके बाद निवेशकों से भी मुलाकात की।
अक्सर ट्रंप की तारीफ करते रहते हैं माइली
बता दें कि माइली एक स्वघोषित ‘एनेरको-कैपिटलिस्ट’ हैं और वह अक्सर ट्रंप की तारीफ करते रहे हैं। ट्रंप से मिलने के बाद माइली ने ‘मार-ए-लागो’ में ‘अमेरिका फर्स्ट पॉलिसी इंस्टीट्यूट गाला’ को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने वामपंथी विचारधाराओं की आलोचना की और एक्स (पूर्व में ट्विटर) के मालिक एलन मस्क की तारीफ करते हुए कहा कि उनका सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मानवता को ‘बचाने’ में मदद कर रहा है। बता दें कि माइली के नवंबर 2023 में अर्जेंटीना के राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘आप अपने देश को सही रास्ते पर लाएंगे और सच में अर्जेंटीना को फिर से महान बनाएंगे!’
पहली बार फरवरी में मिले थे माइली और ट्रंप
माइली और ट्रंप की पहली मुलाकात फरवरी में वॉशिंगटन में 'कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कांफ्रेंस' (CPAC) में हुई थी। माइली ने ट्रम्प को देखते ही ‘प्रेसिडेंट!’ चिल्लाते हुए उन्हें गले लगाया था और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं थीं। अर्जेंटीना के राष्ट्रपति माइली अपने विचित्र व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने सबसे पहले टीवी पर अर्जेंटीना की ‘राजनीतिक जाति’ के खिलाफ आवाज उठाई थी। राइट विंग के इस नेता ने चुनाव प्रचार के दौरान एक आरी (चेनसॉ) को चुनाव चिह्म के तौर पर इस्तेमाल किया था, जिससे उनका संदेश था कि वह सार्वजनिक खर्च में भारी कटौती और सरकारी मंत्रालयों को खत्म करना चाहते हैं।