मीडिया की इस मांग को लेकर समर्थन में आए डोनॉल्ड ट्रंप, कहा-अमेरिकी जनता को मिले मौका
मीडिया की इस मांग को लेकर समर्थन में आए डोनॉल्ड ट्रंप, कहा-अमेरिकी जनता को मिले मौका
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप अपने खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार समेत अन्य मामलों की सुनवाई के दौरान मीडिया की एक मांग के समर्थन में आ गए हैं। अमेरिकी मीडिया ने ट्रंप के खिलाफ कोर्ट में चल रहे मुकदमे की सुनवाई का लाइव प्रसारण करने की अनुमति मांगी है। ट्रंप ने कहा कि यह होना ही चाहिए। ताकि अमेरिकी जनता भी देखे।
Image Source : AP
डोनॉल्ड ट्रंप, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने ही एक मामले को लेकर मीडिया के समर्थन में आ गए हैं। दरसअल ट्रंप के खिलाफ कोर्ट में चल रही कार्यवाही को अमेरिकी मीडिया ने लाइव प्रसारण की अनुमति मांगी है। अभी तक कोर्ट बंद कमरे में इस मामले की सुनवाई कर रहा है। सुनवाई के दौरान मीडिया को मौजूद रहने की इजाजत नहीं दी गई है। ऐसे में मीडिया संस्थानों ने कोर्ट से लाइव कार्यवाही को दर्शाने की अनुमति मांगी है। डोनॉल्ड ट्रंप मीडिया की इस मांग के समर्थन में हैं।
ट्रंप ने उनके खिलाफ दर्ज संघीय चुनाव हस्तक्षेप मामले की वाशिंगटन में होने वाली सुनवाई का टीवी पर प्रसारण करने के मीडिया संस्थानों के अनुरोध का समर्थन किया है। मीडिया संस्थानों ने कहा है कि अमेरिका की जनता को ऐतिहासिक मामले की सुनवाई दिखाई जानी चाहिए। हालांकि न्याय विभाग ने मार्च 2024 में होने वाली सुनवाई के प्रसारण का विरोध करते हुए कहा है कि संघीय अदालत के नियमों के अनुसार सुनवाई के प्रसारण की अनुमति नहीं है। जबकि अमेरिकी जनता को इस मामले के बारे में पल-पल के अपडेट लेते रहने में दिलचस्पी है।
ट्रंप के वकीलों ने कोर्ट से की ये अपील
पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के वकीलों ने शुक्रवार रात अदालती कागजात में कहा, “अमेरिका और इससे बाहर प्रत्येक व्यक्ति को इस मामले की सुनवाई देखने का मौका मिलना चाहिए। राष्ट्रपति ट्रंप इससे पूरी तरह सहमत हैं, बल्कि पूरी सुनवाई के प्रसारण का अनुरोध करते हैं। ट्रंप के खिलाफ 2020 में हुए चुनाव के परिणाम पलटने के प्रयास के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। इस चुनाव में उन्हें मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन से हार का सामना करना पड़ा था। (एपी)
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्शन