Thursday, March 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. ट्रंप ने चीन सहित इन देशों पर लगाया भारी टैरिफ, भारत से पंगा लेने वाले देश को भी सिखाया सबक

ट्रंप ने चीन सहित इन देशों पर लगाया भारी टैरिफ, भारत से पंगा लेने वाले देश को भी सिखाया सबक

डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ही चीन पर भारी ट्रैफिक लगाने की बात कही थी। सत्ता में आने के बाद उन्होंने अपना चुनावी वादा पूरा किया है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Feb 02, 2025 8:22 IST, Updated : Feb 02, 2025 8:22 IST
Donald Trump
Image Source : PTI डोनाल्ट ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन सहित कई देशों से आयात पर भारी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। उन्होंने अवैध आव्रजन और फेंटेनाइल सहित ड्रग्स की तस्करी पर चिंताओं का हवाला देते हुए भारत से पंगा लेने वाले कनाडा से आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया। कनाडा के साथ मैक्सिको से आयात पर भी 25 फीसदी टैरिफ लगाया गया है। जवाब में कनाडा और मैक्सिको ने भी अमेरिकी सामान पर भारी टैरिफ लगाने की बात कही है।

चीन से आने वाले सामानों पर ट्रम्प ने 10 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा की है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा और चुनावी वादे को पूरा करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए अंतर्राष्ट्रीय आपातकालीन आर्थिक शक्ति अधिनियम (IEEPA) के तहत कार्रवाई की है।

ट्रम्प ने क्या कहा?

ट्रम्प ने कहा कि टैरिफ को अमेरिकी नागरिकों को अवैध आव्रजन और मादक पदार्थों की तस्करी से उत्पन्न खतरों से बचाने के लिए लागू किया गया है। ट्रम्प ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर लिखा "आज, मैंने मैक्सिको और कनाडा से आयात पर25% टैरिफ (कनाडाई ऊर्जा पर 10%), और चीन पर 10% अतिरिक्त टैरिफ लागू किया है। यह अंतर्राष्ट्रीय आपातकालीन आर्थिक शक्ति अधिनियम (IEEPA) के माध्यम से किया गया। अवैध एलियंस और घातक ड्रग्स हमारे नागरिकों को मार रहे थे, जिनमें फेंटेनाइल भी शामिल है। हमें अमेरिकियों की रक्षा करने की आवश्यकता है, और राष्ट्रपति के रूप में सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करना मेरा कर्तव्य है। मैंने अपने अभियान में अवैध एलियंस और ड्रग्स की बाढ़ को हमारी सीमाओं में आने से रोकने का वादा किया था, और अमेरिकियों ने इसके पक्ष में भारी मतदान किया।" 

डोनाल्ट ट्रम्प का पोस्ट

चीन पर 60 फीसदी टैरिफ की दी थी धमकी

ट्रम्प ने बार-बार कहा है कि वह एक फरवरी को कनाडा और मैक्सिको से आयात को प्रभावित करने की अपनी धमकी का पालन करेंगे। चुनाव प्रचार के दौरान, ट्रम्प ने चीन में निर्मित उत्पादों पर 60 प्रतिशत तक टैरिफ लगाने की धमकी दी थी, लेकिन व्हाइट हाउस में वापस आने के पहले दिन उन्होंने तत्काल कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बजाय उन्होंने अपने प्रशासन को इस मुद्दे का अध्ययन करने का आदेश दिया। 

कनाडा ने कही पलटवार की बात

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा था कि अमेरिकी टैरिफ के प्रति उनकी प्रतिक्रिया "बलपूर्वक लेकिन उचित" होगी। द ग्लोब एंड मेल की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को कनाडा -अमेरिका संबंधों पर अपनी सलाहकार परिषद के साथ बैठक से पहले ट्रूडो ने संवाददाताओं से कहा , "यदि राष्ट्रपति कनाडा के खिलाफ कोई टैरिफ लागू करने का विकल्प चुनते हैं, तो हम प्रतिक्रिया के लिए तैयार हैं। एक उद्देश्यपूर्ण, बलपूर्वक लेकिन उचित, तत्काल प्रतिक्रिया।" (इनपुट- एएनआई)

यह भी पढ़ें-

सोमालिया की गुफाओं में छिपे ISIS के आतंकियों को अमेरिका ने किया ढेर, ट्रंप ने कहा- 'हम तुम्हें खोजेंगे और मार देंगे'

अब सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को उनके कर्तव्य की याद दिला रहे इमरान खान, लिखी 349 पेज की चिट्ठी, जानें क्या अपील की

 

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement