वाशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति पद को लेकर हो रहे चुनाव में राजनीतिक पारा चढ़ता जा रहा है। रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के प्रचार अभियान दल ने कहा है कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भी ‘‘राष्ट्रपति जो बाइडेन की तरह मजाक की पात्र’’ हैं। ट्रंप के प्रचार अभियान दल ने यह बयान ऐसे समय में दिया है, जब बाइडेन ने कुछ समय पहले रविवार को घोषणा की थी कि वह राष्ट्रपति पद का आगामी चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके साथ ही, उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के नाम का अनुमोदन किया। राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के साथ पहली बहस में खराब प्रदर्शन और स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के कारण बाइडेन पर चुनावी दौड़ से पीछे हटने का दबाव बढ़ रहा था।
'अक्षम साबित होंगी कमला हैरिस'
डोनाल्ड ट्रंप के प्रचार अभियान दल ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘कमला हैरिस भी बाइडेन की तरह ही मजाक की पात्र हैं। हैरिस हमारे देश के लोगों के लिए जो बाइडेन से भी अधिक अक्षम साबित होंगी।’’ उसने कहा, ‘‘वो एक-दूसरे के पुराने कामों में भागीदार हैं और दोनों के बीच कोई अंतर नहीं है। हैरिस को असफल बाइडेन प्रशासन और कैलिफोर्निया में अपने उदारवादी एवं अपराध के खिलाफ कमजोर कार्रवाई के रिकॉर्ड का बचाव करना चाहिए।’’
यह भी कहा
ट्रंप के प्रचार अभियान दल ने बाइडेन की नीतियों की आलोचना की और राष्ट्रपति को ‘‘बड़ा धोखेबाज और देश के लिए अपमान’’ बताया। उसने आरोप लगाया कि बाइडेन एक नेता के रूप में ‘‘कमजोर, दयनीय और अक्षम’’ रहे हैं और उन्होंने अफगानिस्तान में 13 अमेरिकी सैनिकों को मारे जाने की ‘‘अनुमति दी, जिससे एक शृंखलाबद्ध प्रतिक्रिया शुरू हुई और इसी के कारण (रूस के राष्ट्रपति) पुतिन ने यूक्रेन पर आक्रमण किया और हमास आतंकवादियों ने इजराइल पर हमला किया।’’
'पद से हटा दिया जाना चाहिए'
ट्रंप के प्रचार अभियान दल ने कहा, ‘‘दुनियाभर के नेता हम पर हंस रहे हैं।’’ उसने कहा, ‘‘और इस पूरे कार्यकाल के दौरान कमला हैरिस के साथ-साथ वाशिंगटन में डेमोक्रेटिक पार्टी का हर नेता चुपचाप बैठा रहा और उन्होंने कुछ नहीं किया। वो सभी हमारे महान राष्ट्र के विनाश में बाइडेन की तरह ही भागीदार हैं और उन सभी को पद से हटा दिया जाना चाहिए।’’ (भाषा)
यह भी पढ़ें:
राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटे बाइडेन तो भारतीय-अमेरिकी सांसदों का भी आया रिएक्शन, जानिए किसने क्या कहागाजा में बद से बदतर हुए हालात, इजराइल के भीषण हमलों में बच्चों समेत 15 लोगों की हुई मौत
भारत और रूस के संबंधों पर अमेरिका ने फिर दी प्रतिक्रिया, जानिए इस बार क्या कहा