Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. डोनाल्ड ट्रंप बने ‘2024 पर्सन ऑफ द ईयर’, जानें ‘TIME’ ने क्यों दिया ये खास सम्मान

डोनाल्ड ट्रंप बने ‘2024 पर्सन ऑफ द ईयर’, जानें ‘TIME’ ने क्यों दिया ये खास सम्मान

‘TIME’ मैगजीन ने डोनाल्ड ट्रंप को 2024 का 'पर्सन ऑफ द ईयर' चुना है। उन्हें चुनावों में शानदार वापसी और अमेरिका के वैश्विक भूमिका में बदलाव के लिए सम्मानित किया गया है।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Dec 12, 2024 22:54 IST, Updated : Dec 12, 2024 22:54 IST
Donald Trump, Donald Trump News, TIME Person of the Year
Image Source : AP अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप।

न्यूयॉर्क: अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को गुरुवार को ‘TIME’ मैगजीन ने ‘2024 टाइम पर्सन ऑफ द ईयर’ के सम्मान से नवाजा है। ट्रंप को चुनावों में उनकी शानदार वापसी और दुनिया में अमेरिका के रोल में बदलाव लाने के लिए यह सम्मान दिया गया है। पत्रिका ने ट्रंप को ‘एक पीढ़ी में एक बार होने वाले राजनीतिक बदलाव का अगुआ बनने’ और ‘अमेरिकी राष्ट्रपति पद को नया आयाम देने’ के लिए इस खास खिताब से नवाजा है। ट्रंप 2016 में पहली बार राष्ट्रपति बने थे और हाल ही में संपन्न हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में जीत हासिल कर उन्होंने इतिहास रच दिया है।

‘इस बार यह और भी अच्छा है’

TIME’ ने गुरुवार को ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ की घोषणा की। बता दें कि यह दुनिया का एक जाना-माना खिताब है, जो पिछले 97 वर्षों से ऐसे शख्स को दिया जाता रहा है, जिसके पिछले 12 महीनों के दौरान अच्छे या बुरे कामों से दुनिया में बदलाव आया हो और जिसने सुर्खियां बनाने में ज्यादा योगदान दिया हो। ट्रंप को 2016 में राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने के बाद भी टाइम मैगजीन ने ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ चुना था। न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में घंटा बजाने से पहले ट्रंप ने कहा, ‘टाइम मैगजीन, दूसरी बार यह सम्मान मिला, मुझे लगता है कि इस बार यह और भी अच्छा है।’ टाइम पत्रिका ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति पद मौजूदा दौर में विकसित भले ही हुआ है, लेकिन इसका प्रभाव कम नहीं हुआ है।

कमला हैरिस से यहां भी था मुकाबला

‘TIME’ मैगजीन ने कहा, ‘आज, हम एक बार फिर से लोकलुभावनवाद को उभरते हुए देख रहे हैं। पिछली सदी को परिभाषित करने वाली संस्थाओं में अविश्वास बढ़ रहा है और यह विश्वास कम होता जा रहा है कि उदार मूल्यों से अधिकांश लोगों का जीवन बेहतर होगा। ट्रंप इस सबसे गुजर चुके हैं।’ ‘TIME’ मैगजीन ने इस साल के सम्मान के लिए जिन लोगों को जगह दी थी उनमें से लिस्ट में बचे अंतिम दावेदारों में ट्रंप को उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' समेत कई कंपनियों के मालिक एलन मस्क, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और प्रिंसेस ऑफ वेल्स केट मिडिलटन के साथ शुमार किया गया था। (भाषा)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement