
वाशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने सैकड़ों संघीय कर्मचारियों की बर्खास्तगी रोक दी है, जिन्हें देश के परमाणु हथियार कार्यक्रमों पर काम करने का काम सौंपा गया था। ट्रंप प्रशासन के इस बदलाव ने कर्मचारियों को भ्रमित कर दिया है और विशेषज्ञों ने इसे लेकर चेतावनी भी दी है। एपी से बात करने वाले तीन अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार देर रात राष्ट्रीय परमाणु सुरक्षा प्रशासन में 350 से अधिक कर्मचारियों को अचानक नौकरी से निकाल दिया गया है।
'DOGE के लोग हैं अंजान'
अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले कर्मचारियों को पता चलता कि उन्हें निकाल दिया गया है, शुक्रवार की सुबह अपने कार्यालयों में प्रवेश करने का प्रयास करने पर उन्हें बाहर से ताला लगा हुआ मिला। अधिकारियों ने प्रतिशोध के डर से नाम ना बताने की शर्त पर बात की। सबसे अधिक प्रभावित कार्यालयों में से एक टेक्सास के अमरिलो के पास पेंटेक्स प्लांट था, जिसमें लगभग 30 प्रतिशत कटौती हुई है। आर्म्स कंट्रोल एसोसिएशन के कार्यकारी निदेशक डेरिल किमबॉल ने एलन मस्क के डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी टीम का हवाला देते हुए कहा, "DOGE के लोग इस बात को बिल्कुल भी नहीं जानते कि यह विभाग किस काम के लिए जिम्मेदार हैं।"
रद्द की गई कर्मचारियों की बर्खास्तगी
इन सबके बीच शुक्रवार देर रात तक, एजेंसी की कार्यवाहक निदेशक टेरेसा रॉबिंस ने सैकड़ों बर्खास्त कर्मचारियों में से 28 को छोड़कर बाकी सभी की बर्खास्तगी को रद्द करने का एक ज्ञापन जारी किया है। एपी द्वारा प्राप्त ज्ञापन में कहा गया है, "यह पत्र औपचारिक अधिसूचना के रूप में कार्य करता है कि 13 फरवरी, 2025 को आपको जारी किया गया बर्खास्तगी का निर्णय तुरंत प्रभाव से रद्द कर दिया गया है।"
'देश के विरोधियों को फायदा'
यूनियन ऑफ कंसर्न्ड साइंटिस्ट्स में परमाणु ऊर्जा सुरक्षा के निदेशक एडविन लाइमैन ने कहा कि बर्खास्तगी एजेंसी के दिन-प्रतिदिन के कामकाज को बाधित कर सकती है और देश और विदेश दोनों जगह परमाणु कार्यक्रम को लेकर अस्थिरता की भावना पैदा कर सकती है। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि अमेरिकी विरोधियों के लिए संकेत बहुत स्पष्ट है, पूरे राष्ट्रीय सुरक्षा तंत्र में अव्यवस्था पैदा करो। इससे केवल इस देश के विरोधियों को फायदा हो सकता है।" (एपी)
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तान फिर हुआ बेइज्जत! सऊदी अरब और UAE समेत कई देशों का सख्त रुख, लिया बड़ा फैसलाअमेरिका में भारी बारिश के चलते उफान पर नदियां, 9 लोगों की मौत; भयावह हैं हालात