Saturday, March 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. ट्रंप प्रशासन का सख्त एक्शन, घातक विमान हादसे के बाद विमानन कर्मचारियों पर गिरी गाज; गई नौकरी

ट्रंप प्रशासन का सख्त एक्शन, घातक विमान हादसे के बाद विमानन कर्मचारियों पर गिरी गाज; गई नौकरी

अमेरिका की डोनाल्ड ट्रंप सरकार ने संघीय विमानन प्रशासन के सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी करनी शुरू कर दी है। रोनाल्ड रीगन वॉशिंगटन नेशनल एयरपोर्ट पर पिछले महीने हुए हादसे के बाद इस तरह का सख्त कदम उठाया गया है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Feb 18, 2025 14:04 IST, Updated : Feb 18, 2025 14:04 IST
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
Image Source : AP अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

वाशिंगटन: अमेरिका में संघीय विमानन प्रशासन के कई कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा रहा है, जिससे कर्मचारियों की संख्या में कमी आई है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने जनवरी में रोनाल्ड रीगन वाशिंगटन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई घातक दुर्घटना के कुछ सप्ताह बाद यह कदम उठाया है। 

कर्मचारियों को भेजे गए ईमेल

‘प्रोफेशनल एविएशन सेफ्टी स्पेशलिस्ट्स यूनियन’ के अध्यक्ष डेविड स्पेरो ने एक बयान में कहा कि प्रोबेशनर कर्मचारियों को शुक्रवार देर रात ईमेल भेजे गए जिसमें उन्हें सूचित किया गया कि उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है। एक हवाई यातायात नियंत्रक ने ‘एपी’ को बताया कि इनमें एफएए रडार, लैंडिंग और नौवहन के रखरखाव संबंधी काम पर रखे गए कर्मचारी शामिल हैं। 

अमेरिका में हुआ विमान हादसा

Image Source : AP
अमेरिका में हुआ विमान हादसा

हवाई यातायात प्रभावित नहीं

परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस फैसले से कोई भी हवाई यातायात नियंत्रक प्रभावित नहीं हुआ है और एजेंसी ने ‘‘अहम सुरक्षा कार्यों से जुड़े कर्मचारियों की नौकरी बहाल रखी है।’’ राष्ट्रीय हवाई यातायात नियंत्रक संगठन ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि वह ‘‘संघीय कर्मचारियों की बर्खास्तगी से विमानन सुरक्षा, राष्ट्रीय हवाई प्रणाली और कर्मचारियों पर पड़ने वाले प्रभाव का विश्लेषण कर रहा है।’’ स्पेरो ने कहा कि कर्मचारियों को निकालने के कारण नहीं बताए गए हैं। 

हेलीकॉप्टर और विमान में हुई थी टक्कर

अमेरिकी सेना के ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर और अमेरिकन एयरलाइंस के यात्री जेट के बीच 29 जनवरी को टक्कर हुई थी। घटना की जांच अभी जारी है। हादसे में विमान और हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोगों की मौत हो गई थी। (एपी)

यह भी पढ़ें:

फलस्तीनियों को बाहर निकाले बिना होगा गाजा का विकास, जानें क्या है मिस्र की योजना

हमास और हिजबुल्लाह के साथ खत्म होगा इजरायल का संघर्ष विराम? जानें किस तरह के मिल रहे संकेत

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement