Diwali Holiday in New York Act Passed: न्यूयॉर्क राज्य विधानमंडल ने दिवाली पर शहर के स्कूलों में छुट्टी को लेकर विधायक पारित कर दिया है। सीनेट और विधानसभा दोनों ही जगहों पर इस बाबत सत्र को समाप्त करने से पहले मतदान किया गया। अब इस बाबत कानून बनाने के लिए विधेयक को गवर्नर कैथी होचुल के पास भेजा गया है, जहां उनके हस्ताक्षर होने के बाद विधेयक कानून की शक्ल ले लेगा। इसका लाभ न्यूयॉर्क में रह रहे भारतीयों को होगा जो हिंदू, सिख, जैन या बौद्ध समुदाय से हैं। इस बिल को पेश करते हुए विधानसभा सदस्य जेनिफर राजकुमार ने कहा कि दिवाली को स्कूल की छुट्टी बनाकर दक्षिण एशियाई, इंडो कैरेबियाई, हिंदू, सिख, बौद्ध और जैन समुदायों की संस्कृति को सम्मान देने का पुराना समय आ गया है।
न्यूयॉर्क में दिवाली पर अब मिलेगी छुट्टी
उन्होंने कहा कि दिवाली के अवसर पर छुट्टी की घोषणा का लाभ करीब 2 लाख छात्रों को मिलेगा। जेनिफर ने कहा, न्यूयॉर्क में राज्य कार्यालय के लिए चुनी गई पहली हिंदू अमेरिका और दक्षिण एशियाई अमेरिका महिला के रूप में मुझे गर्व महसूस होता है। इससे पहले साल 2021 और 2022 में इस कानून पारित करने के दो अभ्यास असफल हो चुके हैं। बता दें कि फरवरी महीने में न्यूयॉर्क सिटी काउंसिल ने दिवाली के अवसर पर स्कूल में छुट्टी देने को लेकर एक प्रस्ताव पारित किया था। इस प्रस्ताव को काउंसिलवुमेन लिंडा ने प्रस्तावित किया था।
न्यूयॉर्क विधानमंडल में एक्ट को मिली मंजूरी
दिवाली को लेकर कानून तभी बन सकता था जब सभी राज्यस्तर पर इसी स्वीकार करें। न्यूयॉर्क की मेयर एरिक एडम्स ने इस कानून का समर्थन किया। जबकि इससे पहले के मेयर, स्कूल के चांसलरों ने इस कानून का विरोध किया था। बता दें कि इस कानून का लाभ सीधे तौर पर भारतीय समुदाय से जुड़े लोगों को मिलेगा। उन्हें दिवाली के अवसर पर आधिकारिक छुट्टी का लाभ मिलेगा।
(इनपुट-आईएएनएस)