Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिकी सीनेट में डेमोक्रेटिक पार्टी का बहुमत बरकरार, रिपब्लिकन की उम्मीदों पर फिरा पानी

अमेरिकी सीनेट में डेमोक्रेटिक पार्टी का बहुमत बरकरार, रिपब्लिकन की उम्मीदों पर फिरा पानी

अमेरिका में हुए मिड टर्म इलेक्शन में डेमोक्रेटिक पार्टी ने 2 वर्षों के लिए सीनेट पर एक बार फिर अपना नियंत्रण हासिल कर लिया है। वहीं, रिपब्लिकन पार्टी यह उम्मीद लगाए हुए बैठी थी कि बहुमत उसके पक्ष में ही आएगा।

Edited By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Nov 13, 2022 12:18 IST, Updated : Nov 13, 2022 12:18 IST
अमेरिका में हुए मिड टर्म इलेक्शन में डेमोक्रेटिक पार्टी ने 2 वर्षों के लिए सीनेट पर निंयत्रण पा लिया
Image Source : AP अमेरिका में हुए मिड टर्म इलेक्शन में डेमोक्रेटिक पार्टी ने 2 वर्षों के लिए सीनेट पर एक बार फिर अपना नियंत्रण हासिल कर लिया है।

अमेरिका में सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी ने सीनेट में अपना बहुमत बरकरार रखेगी क्योंकि उसके दो उम्मीदवारों के रिपब्लिकन पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ जीत दर्ज करने का अनुमान है। नेवाडा में सीनेटर कैथरीन कोर्टेज मैस्टो के अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी एडम लैक्सेट को हराने की उम्मीद है, जिन्हें पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन हासिल था जबकि एरिजोना में सीनेटर मार्क केली रिपब्लिकन पार्टी उम्मीदवार ब्लैक मास्टर्स को हराने की ओर बढ़ रहे हैं। 

जॉर्जिया के चुनाव परिणाम का इंतजार

इन परिणामों के बाद 100 सदस्यीय सीनेट में डेमोक्रेटिक पार्टी के पास 50 सीटें होंगी जबकि रिपब्लिकन पार्टी के पास वर्तमान में 49 सीटें हैं। जॉर्जिया के चुनाव परिणाम अभी नहीं आए हैं। अमेरिकी सीनेट में 100 सीटें हैं, जिनमें से डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी के 50-50 सदस्य थे। मुकाबला बराबर रहने पर उपराष्ट्रपति कमला हैरिस सीनेट की प्रमुख की हैसियत से अपना वोट डालती थीं। 

रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदें धाराशायी

सीनेट के नेता सदन चक शूमर ने शनिवार रात जीत हासिल करने का दावा किया। उन्होंने ट्वीट किया, “सीनेट में डेमोक्रेटिक पार्टी को बहुमत।” अमेरिकी कांग्रेस (संसद) के दो सदनों सीनेट और प्रतिनिधि सभा के लिए आठ नवंबर को मतदान हुआ था। वहीं, हाउस ऑफ कॉमन्स की बात करें तो शनिवार तक रिपब्लिकन पार्टी 213 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी थी या फिर आगे चल रही थी। डेमोक्रेटिक पार्टी 203 सीटों पर आगे थी या जीत हासिल कर चुकी थी। इस बीच, डेमोक्रेटिक पार्टी के सिस्को एग्वीलर को नेवाडा का ‘सेक्रेटरी ऑफ स्टेट’ चुन लिया गया है। उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी उम्मीदवार जिम मर्चेंट को हराया।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement