Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका में फलस्तीन और इजराइल समर्थकों के बीच हुई झड़प, जमकर चले लात-घूंसे; लाठियों से किया हमला

अमेरिका में फलस्तीन और इजराइल समर्थकों के बीच हुई झड़प, जमकर चले लात-घूंसे; लाठियों से किया हमला

इजराइल और हमास के बीच जारी जंग का विरोध अमेरिका के तमाम विश्वविद्यालयों में देखने को मिल रहा है। इस बीच इजराइल और फलस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : May 01, 2024 16:39 IST, Updated : May 01, 2024 16:39 IST
इजराइल और फलस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Image Source : AP इजराइल और फलस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प (प्रतीकात्मक तस्वीर)

न्यूयॉर्क: अमेरिका में यूसीएलए परिसर में फलस्तीन और इजराइल समर्थक प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई है। हालात पर नियंत्रण के लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस पहुंची है। झड़प बुधवार तड़के एक शिविर के ठीक बाहर हुईं, जहां फलस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा के लिए अवरोधक लगाए थे। इजराइल समर्थक प्रदर्शनकारियों के साथ झड़प के दौरान प्रदर्शनकारियों ने एक-दूसरे को धक्का दिया, लात मारी और लाठियों से हमला किया। 

एक्शन मोड में पुलिस 

अमेरिका में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। इससे पहले न्यूयॉर्क स्थित कोलंबिया विश्वविद्यालय के हैमिल्टन हॉल में जमा हुए 30 से 40 फलस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने मंगलवार रात परिसर से हटा दिया था। प्रदर्शनकारी दिन के वक्त इस प्रशासनिक इमारत में इकट्ठा हो गए थे, जिसके बाद पुलिस बुलानी पड़ी थी। इस पूरी घटना के बाद अब पुलिस 17 मई तक परिसर में मुस्तैद रहेगी क्योंकि इस दिन विश्वविद्यालय के नए शैक्षणिक सत्र की तैयारियां समाप्त हो रही हैं।

अमेरिका में लगातार हो रहे हैं प्रदर्शन 

बता दें कि, पिछले महीने कोलंबिया में प्रदर्शनों की शुरुआत हुई थी जो अब कैलिफोर्निया से लेकर मैसाचुसेट्स तक फैल गए हैं। जैसे-जैसे मई में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत का समय नजदीक आ रहा है, विश्वविद्यालय प्राधिकारियों को प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है।  पिछले दो सप्ताह में टेक्सास, वर्जीनिया, उत्तरी कैरोलिना, न्यू मेक्सिको, कनेक्टिकट, लुइसियाना, कैलिफोर्निया और न्यू जर्सी सहित राज्यों के विश्वविद्यालय परिसरों से एक हजार से अधिक प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से कुछ को दंगा भड़काने के लिए पुलिस के साथ टकराव के बाद गिरफ्तार किया गया।  (एपी) 

यह भी पढ़ें:

इस देश के सैन्य अड्डों से चोरी हो गईं हजारों गोलियां, गोले और मिसाइलें भी हैं गायब

चीन ने समंदर में उतारा अपना 'ब्रह्मास्त्र', शुरू किया सबसे एडवांस एयरक्राफ्ट कैरियर का परीक्षण

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement