Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अरुणाचल प्रदेश पर चीन को मिलेगा करारा झटका, अमेरिका दे सकता है भारत को खुशखबरी

अरुणाचल प्रदेश पर चीन को मिलेगा करारा झटका, अमेरिका दे सकता है भारत को खुशखबरी

अमेरिकी सीनेट एक ऐसे प्रस्ताव पर विचार करेगी जिसमें अरुणाचल प्रदेश को भारत के अभिन्न हिस्से के रूप में मान्यता देने का प्रावधान किया गया है।

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Updated on: June 22, 2023 9:58 IST
अरुणाचल प्रदेश पर चीन को मिलेगा करारा झटका, अमेरिका दे सकता है भारत को खुशखबरी- India TV Hindi
Image Source : PTI अरुणाचल प्रदेश पर चीन को मिलेगा करारा झटका, अमेरिका दे सकता है भारत को खुशखबरी

PM Modi US Visit: पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा पर जहां चीन की पूरी नजर है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को 'तानाशाह' करार दिया है। अब अमेरिका अरुणाचल प्रदेश पर चीन से भारत के विवाद के बीच चीन को बड़ा झटका देने की तैयारी में है। अमेरिकी सीनेट की एक ताकतवर समिति एक द्विदलीय प्रस्ताव पर विचार करेगी, जिसमें अरुणाचल प्रदेश को भारत के अभिन्न हिस्से के रूप में मान्यता देने का प्रावधान किया गया है। यह विधेयक सैन्य आक्रामकता के जरिये वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर यथास्थिति बदलने की चीन की कोशिशों के बीच लाया गया है।

प्रस्ताव में एलएसी पर यथास्थिति बदलने के लिए सैन्य बल का इस्तेमाल करने समेत चीन की विभिन्न उकसावे भरी कार्रवाइयों की निंदा की गई है। इसमें विवादित क्षेत्रों में गांव बसाने, भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश के शहरों और संरचनाओं के मंदारिन-भाषी नाम वाले मानचित्र प्रकाशित करने तथा भूटान के क्षेत्रों पर दावा जताने के लिए चीन की आलोचना की गई है। डेमोक्रेट सीनेटर जेफ मर्कले और रिपब्लिकन नेता बिल हैगर्टी ने इस साल फरवरी में यह प्रस्ताव पेश किया था।

अमेरिका करता है भारत की संप्रभुता का समर्थन

अरुणाचल प्रदेश पर चीन की 'दादागिरी' पर जवाब देते हुए ‘इंडिया कॉकस’ के सह-अध्यक्ष सीनेटर जॉन कॉर्निन ने इस प्रस्ताव को सह-प्रायोजित किया है। प्रस्ताव में इस बात का उल्लेख किया गया है कि भारत ने खुद को चीन की आक्रामकता और सुरक्षा खतरों से बचाने के लिए अपने दूरसंचार बुनियादी ढांचे को सुरक्षित करने और निवेश की गहन निगरानी करने सहित विभिन्न कदम उठाए हैं। इसमें अरुणाचल प्रदेश को सभी की सम्मति से भारतीय गणराज्य के ​रूप में मान्यता दी गई है। साथ ही भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का समर्थन किया गया है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement