Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. China Vs USA: चीन ने हैक कर लिया अमेरिकी अदालतों का "वायरटैप सिस्टम", वॉल स्ट्रीट जर्नल के खुलासे से हड़कंप

China Vs USA: चीन ने हैक कर लिया अमेरिकी अदालतों का "वायरटैप सिस्टम", वॉल स्ट्रीट जर्नल के खुलासे से हड़कंप

चीन ने अमेरिका पर बड़ा साइबर हमला किया है। चीनी हैकरों ने अमेरकी अदालतों के वायरटैप सिस्टम में ही सेंध लगा दी है। इससे पूरे अमेरिका में हलचल मच गई है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Oct 06, 2024 14:12 IST, Updated : Oct 06, 2024 14:12 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : REUTERS प्रतीकात्मक फोटो

वाशिंगटनः चीनी हैकरों ने अमेरिकी ब्रॉडबैंड प्रोवाइडर्स नेटवर्क को हैक करके हड़कंप मचा दिया है। संघीय सरकार इससे प्राप्त सूचनाओं का इस्तेमाल अदाल द्वारा अधिकृत वायरटैंपिंग के लिए करती है। वॉल स्ट्रीट जर्नल (डब्ल्यूएसजे) के अनुसार चीन ने अमेरिकी अदालत के इस पूरे वायरटैप सिस्टम को ही हैक कर लिया है। 

डब्ल्यूएसजे ने इस मामले से जुड़े कई लोगों का हवाला देते हुए कहा कि अमेरिका की वेरीजोन कम्युनिकेशन, एटी एंड टी और ल्यूमेन टेक्नालॉजीज उन टेलीकॉम नेटवर्किंग कंपनियों में शामिल हैं, जिनमें हाल ही में घुसपैठ करने और सेंधमारी करने का पता चला है। अखबार ने कहा कि ऐसा लगता है-"हैकरों ने अमेरिकी अदालत द्वारा अधिकृत अनुरोधों के साथ सहयोग करने के लिए कंपनियों द्वारा उपयोग किए जाने वाले आधारभूत नेटवर्क तक महीनों से पहुंच बनाए रखी थी।"इसके अलावा हैकरों ने इंटरनेट ट्रैफिक के अन्य हिस्सों तक भी पकड़ बना ली थी। 

चीन का नहीं आया अब तक अधिकृत बयान

मगर चीन के विदेश मंत्रालय ने इस पर अधिकृत बयान देने के लिए रॉयटर्स के अनुरोध का अब तक कोई जवाब नहीं दिया है। हालांकि बीजिंग ने इससे पहले भी विदेशी कंप्यूटर सिस्टम में सेंध लगाने के लिए हैकरों का इस्तेमाल करने के अमेरिकी सरकार और अन्य के ऐसे दावों का खंडन किया है। वेरिज़ोन कम्युनिकेशंस, एटी एंड टी और ल्यूमेन टेक्नोलॉजीज ने भी टिप्पणी के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया।

वॉल स्ट्रीट जर्नल ने कहा कि यह हमला एक चीनी हैकिंग समूह द्वारा खुफिया जानकारी इकट्ठा करने के उद्देश्य से किया गया था। अमेरिकी जांचकर्ताओं ने इसे "साल्ट टाइफून" करार दिया है। अमेरिकी कानून प्रवर्तन ने इस साल की शुरुआत में "वोल्ट टाइफून" नामक एक अभियान के तहत व्यापक साइबर जासूसी के बारे में बीजिंग का सामना करने के महीनों बाद "फ्लैक्स टाइफून" नामक एक प्रमुख चीनी हैकिंग समूह को बाधित कर दिया था। (रॉयटर्स)

यह भी पढ़ें

इजरायल के भीषण हवाई हमले से मध्य गाजा में मस्जिद के उड़े परखच्चे, 18 लोगों की मौत


जब नेतन्याहू ने कहा-इजरायल फ्रांस या उसके समर्थन के बिना भी जीत जाएगा युद्ध ...फिर मैक्रों ने दिया ऐसा जवाब

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement