Thursday, April 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. विमान की लैंडिंग के दौरान रनवे पर आया दूसरा प्लेन, पायलट ने बचाई लोगों की जान; देखें VIDEO

विमान की लैंडिंग के दौरान रनवे पर आया दूसरा प्लेन, पायलट ने बचाई लोगों की जान; देखें VIDEO

शिकागो मिडवे इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा टल गया। साउथवेस्ट एयरलाइंस का विमान लैंड कर रहा था इसी दौरान एक और प्लेन रनवे पर आ गया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Feb 26, 2025 9:50 IST, Updated : Feb 26, 2025 10:27 IST
शिकागो में टल गया विमान हादसा
Image Source : @AIRPORTWEBCAMS शिकागो में टल गया विमान हादसा

Chicago Plane Collision: अमेरिका में पायलट की सूझबूझ से बड़ा विमान हादसा टल गया। शिकागो के मिडवे एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान साउथवेस्ट एयरलाइंस के विमान को अचानक फिर उड़ान भरनी पड़ गई। ऐसा इस वजह से हुआ क्योंकि इसी दौरान रनवे पर एक दूसरा विमान आ गया था। 

सामने आया वीडियो

सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किए गए एयरपोर्ट वेबकैम वीडियो में दिखाया गया है कि साउथवेस्ट विमान मंगलवार को सुबह 8.50 बजे सीएसटी पर उतर ही रहा होता है कि, जमीन छूने के बाद उड़ान भरने लगता है। क्योंकि दूसरा विमान रनवे पर दिखाई देता है।

साउथवेस्ट एयरलाइन ने क्या कहा?

बाद में घटना की जानकारी साझा करते हुए साउथवेस्ट एयरलाइन के प्रवक्ता ने एक कहा कि साउथवेस्ट फ्लाइट 2504 सुरक्षित रूप से उतरी, 'चालक दल ने रनवे में प्रवेश करने वाले दूसरे विमान के साथ संभावित टकराव से बचने के लिए एहतियाती तौर पर चक्कर लगाया। चालक दल ने सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन किया और विमान बिना किसी घटना के उतरा।'

FAA ने शुरू की जांच

अधिकारियों ने बताया कि चालक दल ने तेजी से काम किया जिससे संभावित टकराव को टाला जा सका। घटना के बाद फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। वीडियो देखने पर यह साफ पता चलता है कि दूसरे विमान के गलत तरीके से रनवे पर घुसने की वजह से यह घटना घटी।

यह भी पढ़ें:

इजरायल ने सीरिया में फिर मचाई तबाही, लड़ाकू विमानों ने राजधानी दमिश्क के पास बरसाए बम

सूडान में हादसे का शिकार हुआ विमान, कई सैन्य कर्मियों समेत नागरिकों की गई जान

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement