सूर्योदय के समय अर्घ्य देने का महत्व
सुबह के समय सूर्य देव को अर्घ्य देने से जीवन में सकारात्मकता आती है। मान्यता है कि सूर्य जगत की आत्मा हैं और संपूर्ण सृष्टि को प्रकाशित करते हैं। ऐसे में जब वह उदय होते हैं तो उनको अर्घ्य देना स्वास्थ्य और जीवन दोनों के लिए फलदायक होता है। प्रतःकाल उगते सूर्य को अर्घ्य देने से शरीर निरोगी और ऊर्जावान बना रहता है। माना जाता है कि छठ पर्व में सूर्य अर्घ्य देने से कई अधिक गुना फल मिलता है और संतान की उन्नती होती है।यह भी पढ़ें
गाजा के शिफा अस्पताल में प्री-मेच्योर पैदा हुए 30 बच्चों को निकाला गया, अब यह मुस्लिम देश करेगा इलाज
इजरायली सेना के कब्जे में आया शिफा अस्पताल, हमलों के बीच परिसर छोड़कर भागे ज्यादातर कर्मी