Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. प्लास्टिक की बोतलों में पेप्सी और कोका-कोला बेचने का मामला, अमेरिका में दर्ज हुआ मुकदमा

प्लास्टिक की बोतलों में पेप्सी और कोका-कोला बेचने का मामला, अमेरिका में दर्ज हुआ मुकदमा

प्लास्टिक की बोतलों में पेप्सी और कोका कोला बेचने वाली कंपनियों को भारी झटका लगा है। अमेरिका में इनके खिलाफ प्लास्टिक प्रदूषण फैलाने का मुकदमा दर्ज किया गया है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Nov 01, 2024 14:02 IST, Updated : Nov 01, 2024 14:02 IST
पेप्सी और कोक।
Image Source : AP पेप्सी और कोक।

लॉस एंजिलिस (अमेरिका): पेप्सी और कोका-कोला बेचने वाली कंपनियों के लिए बुरी खबर है। अमेरिका में इन दोनों कंपनियों के खिलाफ प्लास्टिक बोतल में पेय पदार्थ बेचने पर बड़ी कार्रवाई हुई है। लॉस एंजिल्स काउंटी ने प्लास्टिक प्रदूषण बढ़ाने के मामले में पेप्सी और कोक पर कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। लॉस एंजिलिस काउंटी ने बुधवार को दायर मुकदमे में आरोप लगाया कि ‘पेप्सिको’ और ‘कोका-कोला’ कंपनियों ने प्लास्टिक की अपनी बोतलों के पुनर्चक्रण के बारे में जनता को गुमराह किया और प्लास्टिक के नकारात्मक पर्यावरणीय और स्वास्थ्य प्रभावों को कम करके दिखाया।

बता दें कि लॉस एंजिलिस काउंटी के पर्यवेक्षक लिंडसे होर्वाथ ने एक बयान में कहा, ‘‘कोक और पेप्सी को धोखाधड़ी बंद करनी चाहिए और उनके उत्पादों के कारण होने वाले प्लास्टिक प्रदूषण की समस्याओं की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। क्योंकि इससे पर्यावरण दूषित हो रहा है। लॉस एंजिलिस काउंटी भ्रामक और अनुचित व्यावसायिक कार्यों में संलग्न उन कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करना जारी रखेगी, जिनके कारण पर्यावरण पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है।’’ वैश्विक पर्यावरण समूह ‘ब्रेक फ्री फ्रॉम प्लास्टिक’ के अनुसार, दोनों कंपनियां लगातार पांच वर्षों से दुनिया के शीर्ष प्लास्टिक प्रदूषकों में शामिल रही हैं और कोका-कोला इस मामले में छह साल तक शीर्ष स्थान पर रही है।

 57 लाख मीट्रिक टन प्लास्टिक का होता है इस्तेमाल

ये दोनों कंपनियां मिलकर साल भर में करीब 57 लाख से ज्यादा मीट्रिक टन प्लास्टिक का इस्तेमाल करती हैं। ‘ब्रेक फ्री फ्रॉम प्लास्टिक’ के अनुसार, पेप्सिको प्रतिवर्ष लगभग 25 लाख मीट्रिक टन प्लास्टिक का उत्पादन करती है, जबकि कोका-कोला प्रतिवर्ष लगभग 32 लाख 24 हजार मीट्रिक टन प्लास्टिक का उत्पादन करती है। यूरोपीय संघ के एक उपभोक्ता संरक्षण समूह और पर्यावरण संगठनों ने पिछले साल नवंबर में कोका-कोला, नेस्ले और डैनोन के खिलाफ कानूनी शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन पर अपनी पैकेजिंग को 100 प्रतिशत पुनर्चक्रण योग्य बताकर भ्रमित करने का आरोप लगाया गया था। (भाषा)

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement