![Cargo Plane breaks in two parts during emergency landing costa rica News](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
Highlights
- कोस्टा रिका में हुआ हादसा
- इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान प्लेन के हुए 2 टुकड़े
- सोशल मीडिया पर विमान हादसे का वीडियो वायरल
मध्य अमेरिका स्थित कोस्टा रिका (Costa Rica) देश में गुरुवार को एक भयंकर प्लेन हादसा हुआ है। यहां आपातकालीन लैंडिंग के दौरान एक कार्गो हवाई विमान 2 टुकड़ों में बंट गया। ये दुर्घटना जुआन संतामारिया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Juan Santamaria international airport) की बताई जा रही है। प्लेन हादसे की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वहीं इस हादसे के बाद हवाई अड्डे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया और ये सुबह 6 बजे तक बंद रहा।
जानकारी के अनुसार, जर्मनी की कंपनी DHL के कार्गो प्लेन में कुछ यांत्रिक समस्या आई थी, जिसके बाद जुआन संतामारिया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इसकी इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी, इसी दौरान उसके 2 टुकड़े हो गए। बता दें कि, कार्गो प्लेन में यात्री सफर नहीं करते बल्कि इससे सामान को इधर से उधर लेकर जाया जाता है।
राहत की बात ये है कि हादसे के समय कार्गो प्लेन में सिर्फ 2 क्रू मेंबर मौजूद थे। जिनको किसी भी तरह की गंभीर चोट नहीं आई है और उनकी हालत ठीक बताई जा रही है। कोस्टा रिका के अग्निशामकों के प्रमुख हेक्टर चाव्स ने ये जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि चालक दल ने स्पष्ट रूप से स्थानीय अधिकारियों को हाइड्रोलिक समस्या के प्रति सचेत किया था।जर्मनी की कंपनी DHL का पीले रंग का यह विमान जब जमीन पर आया तो इसमें से धुआं निकल रहा था। बताया जा रहा है कि यह रनवे से फिसल गया था और फिर विमान के पीछे वाले पहियों के पास से 2 टुकड़ों में टूट गया। यह हादसा गुरुवार को सुबह 10.30 बजे हुआ था, Boeing-757 प्लेन ने सांता मारिया एयरपोर्ट से ही उड़ान भरी थी। लेकिन फिर 25 मिनट के बाद ही वह वापस आ गया क्योंकि उसमें कुछ खराबी आई थी। जिसकी वजह से उसको इमरजेंसी लैंडिंग करनी थी। हादसे के बाद एयरपोर्ट शाम छह बजे तक बंद रहा था।