Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर मामले में फिर पलटा कनाडा, स्टेटमेंट जारी कर कहा-"भारतीय नेताओं अधिकारियों के खिलाफ नहीं हैं सुबूत"

खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर मामले में फिर पलटा कनाडा, स्टेटमेंट जारी कर कहा-"भारतीय नेताओं अधिकारियों के खिलाफ नहीं हैं सुबूत"

खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर मामले में कनाडा ने फिर पलटी मार ली है। कनाडा के प्रधानमंत्री की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि उसके पास भारतीय नेताओं अधिकारियों के खिलाफ हरदीप निज्जर की हत्या मामले में कोई सुबूत नहीं हैं।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Updated on: November 22, 2024 10:48 IST
जस्टिन ट्रूडो, कनाडा के प्रधानमंत्री। - India TV Hindi
Image Source : AP जस्टिन ट्रूडो, कनाडा के प्रधानमंत्री।

ओटावाः खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर मामले में भारत पर निराधार आरोप लगाने वाले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को बार-बार अपना ही बयान पलटना पड़ रहा है। उनके लगातार बदलते बयानों ने पूरी दुनिया के सामने कनाडा के झूठ की पोल खोल दी है। अभी कुछ दिनों पहले भारत के गृहमंत्री अमितशाह और एनएसए अजीत डोभाल पर इस मामले में आरोप लगाने वाले कनाडा ने फिर अपने बयान से पलटी मार दी है। इस मामले में अब कनाडा ने अपनी सरकारी वेबसाइट पर बयान जारी कर कहा है कि उसके पास भारत के प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर के खिलाफ हरदीप निज्जर मामले में संलिप्तता के कोई सुबूत नहीं हैं।  

प्रिवी काउंसिल के डिप्टी क्लर्क और प्रधानमंत्री ट्रूडो के राष्ट्रीय सुरक्षा और खुफिया सलाहकार नथाली जी ड्रौइन की ओर से आधिकारिक रूप से बयान जारी कर कहा गया है कि भारतीय नेताओं और अधिकारियों के खिलाफ कनाडा के पास हरदीप निज्जर से जुड़े मामले में कोई सुबूत नहीं हैं। जबकि कनाडाई अधिकारियों की ओर से अभी कुछ दिन पहले भारतीय पीएम, एनएसए और विदेश मंत्री समेत गृहमंत्री अमितशाह पर भी इस आपराधिक गतिविधि में शामिल होने के आरोप लगाए गए थे। मगर अब कनाडा को अपने झूठे दावे पर शर्मसार होना पड़ा है। उसने ऐसे दावों को अटकलबाजी और गलत बताया है। 

ट्रूडो की ओर से दी गई ये सफाई

प्रधानमंत्री ट्रूडो के प्रिवी काउंसिल कार्यालय ने कहा- कनाडा के पास भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर की इस मामले में कोई भूमिका नहीं है। कनाडा सरकार ने कहा प्रधानमंत्री मोदी, विदेश मंत्री जयशंकर या एनएसए डोभाल को कनाडा के भीतर गंभीर आपराधिक गतिविधि से जोड़ने की बात न तो हमने कही है और न ही हमें ऐसे किसी सबूतों की जानकारी है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement