Sunday, November 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. जी-20 के सोशल इवेंट में ब्राजील की प्रथम महिला ने कर दी एलन मस्क की बेइज्जती, कह दी "गंदी बात"

जी-20 के सोशल इवेंट में ब्राजील की प्रथम महिला ने कर दी एलन मस्क की बेइज्जती, कह दी "गंदी बात"

ब्राजील में एक्स पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। अब एक कार्यक्रम में बोलते हुए ब्राजील की प्रथम महिला जंजा डिसिल्वा ने एलन मस्क पर अभद्र टिप्पणी कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Updated on: November 17, 2024 15:11 IST
जंजा डी सिल्वा, ब्राजील की प्रथम महिला। - India TV Hindi
Image Source : X जंजा डी सिल्वा, ब्राजील की प्रथम महिला।

ब्राजीलियाः ब्राजील की प्रथम महिला जंजा लूला डी सिल्वा ने अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क की भारी बेइज्जती कर दी। एक वायरल वीडियो में वह एलन मस्क को अपशब्द कहती हुई दिख रही हैं। वह सबसे बड़े देशों के समूह जी-20 के रियो डी जनेरियो शिखर सम्मेलन से पहले एक कार्यक्रम में बोल रही थीं। इस दौरान उन्होंने अरबपति एलोन मस्क को गलत सूचनाओं पर लगाम लगाने व सोशल मीडिया को विनियमित करने की आवश्यकता के बारे में बातचीत की।

उनके संबोधन के बीच में ही एक जहाज का हार्न बज उठा और मजाक में कहा, "मुझे लगता है कि यह एलन मस्क हैं," आगे कहा, "मैं तुमसे नहीं डरती, भाड़ में जाओ, एलन मस्क।" सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स के मालिक मस्क ने उनकी टिप्पणियों वाले वीडियो पर जोर से हंसने वाला इमोजी ग्राफिक पोस्ट करके प्रतिक्रिया व्यक्त की। इसके बाद उन्होंने एक एक अन्य पोस्ट में ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला डी सिल्वा को श्राप दे डाला। मस्क ने डी सिल्वा के लिए कहा, "वे अगला चुनाव हारने जा रहे हैं।"

मस्क पर ब्राजील की प्रथम महिला के क्या हैं आरोप

राष्ट्रपति की पत्नी जंजा ने सोमवार और मंगलवार को रियो डी जनेरियो में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले एक कार्यक्रम में कहा कि देश में एक कानूनी प्रतिनिधि का नाम बताने में विफल रहने, "फर्जी समाचार" और नफरत भरे संदेश फैलाने के आरोपी खातों को ब्लॉक करने के अदालती आदेशों की अनदेखी करने के कारण मस्क के सोशल मैसेजिंग नेटवर्क को इस साल ब्राजील में एक महीने के लिए निलंबित कर दिया गया। (इनपुट-रॉयटर्स)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement