Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. हैरिस के चुनाव हारते ही बाइडेन को बड़ा झटका, ट्रंप की ओर से नियुक्त जज ने बिना दस्तावेज वाली आव्रजन नीति को घोषित किया अवैध

हैरिस के चुनाव हारते ही बाइडेन को बड़ा झटका, ट्रंप की ओर से नियुक्त जज ने बिना दस्तावेज वाली आव्रजन नीति को घोषित किया अवैध

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव जीतते ही निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन को बड़ा झटका लगा है। ट्रंप की ओर से नियुक्त जज ने बाइडेन की बगैर दस्तावेज वाली आव्रजन पॉलिसी को रद्द कर दिया है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Nov 08, 2024 10:59 IST, Updated : Nov 08, 2024 11:55 IST
जो बाइडेन, अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति।
Image Source : PTI जो बाइडेन, अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति।

वाशिंगटनः कमला हैरिस के चुनाव हारते ही निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन को बड़ा झटका लगा है। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से नियुक्त एक न्यायाधीश ने बाइडेन की आव्रजन नीति को रद्द कर दिया है। बता दें कि बाइडेन की इस आव्रजन नीति में बिना दस्तावेज वाले अमेरिकी नागरिकों के जीवनसाथी की मदद करने की मांग की गई थी। मगर जज ने अमेरिकी नागरिकों के जीवनसाथियों के लिए बिना दस्तावेज वाली पॉलिसी को अवैध घोषित कर दिया है। ट्रंप की राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद बाइडेन को लगा यह पहला सबसे बड़ा झटका है। 

गुरुवार को एक संघीय न्यायाधीश द्वारा बिडेन प्रशासन की "पैरोल यथास्थान" नीति की वैधता रद्द किए जाने से कई प्राथमिकताएं काफी हद तक बदल गई थी। आव्रजन कार्यक्रम ने ऐसे अमेरिकी नागरिकों के लिए जीवनसाथियों को कानूनी दर्जा प्रदान किया था, जिनके पास दस्तावेज नहीं थे। मगर डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद अमेरिकी जिला न्यायालय के न्यायाधीश जे कैंपबेल बार्कर ने अपने फैसले में बाइडेन की पॉलिसी को रद्द कर दिया। जज का यह फैसला 2024 के अमेरिकी चुनावों में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की अनुमानित जीत के बाद आया है। यह रिपब्लिकन नेता की व्हाइट हाउस में वापसी का संकेत है।

क्या थी बाइडेन की पॉलिसी

बता दें कि बाइडेन प्रशासन ने मिश्रित स्थिति वाले परिवारों के बीच पारिवारिक एकता को बढ़ावा देने के प्रयास में इस साल की शुरुआत में ऐसे परिवारों को एक साथ रखने की नीति की घोषणा की थी। हालांकि ट्रम्प के सत्ता में आने वाले नतीजों ने पहले से ही बाइडेन के धूमिल हो रहे कार्यकाल के लिए एक बड़ी हार दिखा दी है। अपने पहले कार्यकाल के दौरान नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रम्प के नियुक्त व्यक्ति के रूप में बार्कर के नवीनतम कदम ने उस नीति को ध्वस्त कर दिया है, जिसे बाइडेन ने अपने प्रारंभिक पुनर्मिलन अभियान के दौरान आगे बढ़ाया था। इस कानून से अमेरिकी नागरिकों के कुछ गैर-दस्तावेजी विवाहित भागीदारों को निर्वासन से बचाया जा सकता था। इस कार्यक्रम ने उन्हें अमेरिका में कानूनी रूप से काम करने की भी अनुमति दी थी, क्योंकि वे अपनी नागरिकता की ओर बढ़ रहे थे। इससे उन लोगों के लिए जगह सुरक्षित हो जाती जो 10 साल से बिना गंभीर अपराध किए देश में रह रहे थे। इसके अतिरिक्त, नीति का निर्वासन सुरक्षा कवच अमेरिकी नागरिकों के अनिर्दिष्ट सौतेले बच्चों तक विस्तारित होता। 

7 से 8 लाख लोगों पर होगा फैसले का असर

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार पिछले अनुमानों से संकेत मिलता है कि बाइडेन प्रशासन के इस कार्यक्रम के रद्द होने से कम से कम 750,000 से 800,000 अमेरिकी नागरिकों के जीवनसाथियों पर इसका प्रभाव पड़ सकता है। हालांकि ट्रम्प ने भी अलग से यूएस-मेक्सिको सीमा को सील करने और सैन्यीकरण करने की कसम खाई है, जिससे देश के इतिहास में सबसे बड़े सामूहिक निर्वासन की शुरुआत होगी। यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि कीपिंग फैमिलीज़ टुगेदर नीति द्वारा निर्धारित सुरक्षा उपायों को पहले ही खत्म कर दिया गया है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement