Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. रूस पर अमेरिकी मिसाइल से हमले के बाद रिपब्लिकन से घिरे बाइडेन, अब महाभियोग से हटाने की रणनीति!

रूस पर अमेरिकी मिसाइल से हमले के बाद रिपब्लिकन से घिरे बाइडेन, अब महाभियोग से हटाने की रणनीति!

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पद संभालने से पहले ही जो बाइडेन ने यूक्रेन को रूस के अंदर लंबी दूरी की मिसाइलों से हमले की इजाजत देकर दुनिया को तीसरे विश्व युद्ध में झोंक दिया है। ऐसे में बाइडेन पर महाभियोग लगाने की रणनीति बनाए जाने का दावा भी किया जाने लगा है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Nov 20, 2024 8:16 IST, Updated : Nov 20, 2024 9:02 IST
जो बाइडेन, अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति।
Image Source : AP जो बाइडेन, अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति।

वाशिंगटनः रूस पर यूक्रेन को अमेरिकी मिसाइल से हमले की अनुमति देने के बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन पर रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं ने उन्हें निशाने पर ले लिया है। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के सरोगेट्स ने रूस में बाइडेन की ओर से सीमित हमलों की अनुमति देने के फैसले पर 'तीसरा विश्व युद्ध' भड़काने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। वहीं संयुक्त राष्ट्र के पूर्व शीर्ष युद्ध अपराध अभियोजक डॉ. फ्रांसिस बॉयल ने तीसरे विश्व युद्ध को रोकने के लिए बाइडेन के खिलाफ महाभियोग के विधेयक का खुलासा करके हड़कंप मचा दिया है। हालांकि रिपब्लिकन की ओर से ऐसी कोई आधिकारिक मांग अब तक नहीं की गई है। 

द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सहयोगियों ने यूक्रेन को पहली बार रूस के अंदर हमले करने के लिए लंबी दूरी की अमेरिकी मिसाइलों का उपयोग करने की अनुमति देने के फैसले के लिए जो बाइडेन पर गुस्सा निकाला है। रूस ने इसे युद्ध को घातक स्थिति तक बढ़ाने वाला कदम बताया है। 

"तीसरे विश्व युद्ध" को भड़काने की कोशिश का आरोप 

ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर, कट्टरपंथी कांग्रेसी रिपब्लिकन और उनके अन्य समर्थकों ने बाइडेन पर आरोप लगाया है कि वह जनवरी में ट्रम्प के राष्ट्रपति पद संभालने से पहले "तीसरे विश्व युद्ध" को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप जूनियर (ट्रंप के बेटे) ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि "ऐसा लगता है कि मिलिट्री इंडस्ट्रियल कॉम्प्लेक्स यह सुनिश्चित करना चाहता है कि मेरे पिता को शांति स्थापित करने और जीवन बचाने का मौका मिलने से पहले वे तीसरा विश्व युद्ध करवा दें,"। 

ट्रम्प कैबिनेट में राज्य सचिव के लिए नामित व उनके पहले कार्यकाल में राष्ट्रीय खुफिया के पूर्व कार्यवाहक निदेशक रिचर्ड ग्रेनेलोने लिखा: “किसी ने भी अनुमान नहीं लगाया था कि बाइडेन संक्रमण अवधि के दौरान यूक्रेन में युद्ध को बढ़ा देंगे। यह ऐसा है मानो वह एक बिल्कुल नया युद्ध शुरू कर रहा हो। अब सब कुछ बदल गया है - पिछली सभी गणनाएं निरर्थक हैं।"आवाज उठाने वाले अन्य रिपब्लिकन में धुर दक्षिणपंथी कांग्रेस सदस्य मार्जोरी टेलर ग्रीन और यूटा के सीनेटर माइक ली शामिल हैं, जिन्होंने कहा: “जो बाइडेन ने अभी-अभी तीसरे विश्व युद्ध के लिए मंच तैयार किया है। आइए हम सब प्रार्थना करें कि नौबत यहां तक ​​न आए।”

अमेरिकी विदेश विभाग ने बाइडेन का किया बचाव

विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान बाइडेन के फैसले का बचाव करते हुए कहा: "[द] अमेरिकी लोगों ने जो बाइडेन को तीन साल और 10 महीने के कार्यकाल के लिए नहीं, बल्कि चार साल के कार्यकाल के लिए चुना है, और हम करेंगे।" अपने कार्यकाल के प्रत्येक दिन का उपयोग उन विदेश नीति हितों को आगे बढ़ाने के लिए करें जिनके बारे में हमारा मानना ​​है कि ये अमेरिकी लोगों के हित में हैं।”

यूक्रेन में हमले की अनुमति दी जाए या नहीं, इस पर व्हाइट हाउस, विदेश विभाग और यूरोपीय सहयोगियों के बीच महीनों से चर्चा चल रही थी। वर्तमान में, अमेरिका द्वारा आपूर्ति की गई अटैकम मिसाइलों का उपयोग करके सीमित हमलों की अनुमति देने के निर्णय से यूक्रेनी सेना को कुर्स्क क्षेत्र में रूसी सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने की अनुमति मिल जाएगी, जहां अमेरिका ने कहा है कि 10,000 से अधिक उत्तर कोरियाई सैनिक जवाबी हमले की तैयारी कर रहे रूसी बलों में शामिल हो गए हैं। 

ट्रंप चाहते हैं खत्म हो युद्ध

व्हाइट हाउस के फैसले से आने वाले प्रशासन के लिए यह दुविधा पैदा हो जाएगी कि क्या ट्रम्प के उद्घाटन के बाद प्राधिकरण को तुरंत वापस ले लिया जाए या इसे वार्ता में संभावित सौदेबाजी चिप के रूप में बरकरार रखा जाए। जबकि ट्रम्प और उनके सहयोगियों ने मोटे तौर पर यूक्रेनी सरकार के लिए सैन्य समर्थन और वित्तीय सहायता बढ़ाने की निंदा की है। ट्रंप रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म कराना चाहते हैं। मगर विश्लेषकों ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि ट्रम्प लंबी दूरी की मिसाइलों के संबंध में निर्णय को रद्द करने के लिए तुरंत कदम उठाएंगे या नहीं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement