Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. Biden Covid Positive: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन हुए कोरोना पॉजिटिव, व्हाइट हाउस ने दी जानकारी

Biden Covid Positive: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन हुए कोरोना पॉजिटिव, व्हाइट हाउस ने दी जानकारी

Biden Covid Positive: ज्यादा उम्र होने के कारण, बाइडेन को संक्रमण के अधिक चपेट में आने का खतरा बढ़ गया है।

Edited By: India TV News Desk
Updated on: December 14, 2022 21:53 IST
President of America Joe Biden- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO President of America Joe Biden

Highlights

  • जो बाइडेन Paxlovid लेना किया शुरू
  • कमला हैरिस भी हो चुकी हैं कोरोना पॉजिटिव
  • व्हाइट हाउस में आइसोलेशन में रहेंगे बाइडेन

Biden Covid Positive: व्हाइट हाउस(White House) ने एक बयान जारी कर कहा, 'आज सुबह राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden) कोरोना संक्रमित पाए गए। वह पूरी तरह वैक्सीनेटेड हैं और उन्हें 2 बार बूस्टर डोज भी लग चुके हैं। राष्ट्रपति में बेहद हल्के लक्षण नजर आ रहे हैं, और उन्होंने Paxlovid लेना शुरू कर दिया है। वह व्हाइट हाउस में आइसोलेशन में रहेंगे और इस दौरान और वहीं से अपना सारा कामकाज देखेगें। वह आज सुबह फोन के जरिए व्हाइट हाउस स्टाफ के सदस्यों के संपर्क में थे और जूम के जरिए मीटिंग्स में शामिल होंगे।'

बाइडेन से पहले अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस(Kamala Harris) भी कोरोना पॉजिटिव हो चुकी हैं। इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प(Donald Trump) भी कोरोना पॉजिटिव हुए थे। ज्यादा उम्र होने के कारण, बाइडेन को संक्रमण के अधिक चपेट में आने का खतरा बढ़ गया है। बाइडेन को जनवरी 2021 में फाइजर/बायोएनटेक की कोविड -19 वैक्सीन की पहली दो खुराक लगी थी, सितंबर में उनको पहला बूस्टर शॉट और 30 मार्च को दूसरा बूस्टर लगाया गया था। हालांकि बाइडेन गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं और वह अब आइसोलेशन में है।

पिछले महीने बाइडन के साइकिल से गिरने की आई थी खबर

बता दें कि कुछ दिनों पहले राष्ट्रपति जो बाइडेन (American President Joe Biden) डेलावेयर में अपने बीच हाउस (Beach House) के पास केप हेनलोपेन स्टेट पार्क के पास साइकिल से उतरने की कोशिश करते हुए गिर पड़े थे। हालांकि बाद में उनका कहना था कि उन्हें कोई चोट नहीं आई। घटना के तुरंत बाद अमेरिका सीक्रेट सर्विस एजेंट्स (Secret Service Agent) ने राष्ट्रपति को उठने में मदद की। उसके तुरंत बाद बाइडेन ने मीडिया से कहा कि मैं ठीक हूं, बस मेरा पैर फंस गया था। 79 वर्षीय राष्ट्रपति बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन सुबह साइकिल पर घूमने निकले थे और अपने शुभचिंतकों से मिलने के लिए आगे बढ़ रहे थे। हेलमेट पहने हुए बाइडेन साइकिल से उतरने का प्रयास करते हुए नीचे गिर पड़े। दायीं ओर गिरने के बाद संभलते हुए बाइडेन तुरंत खड़े हो गए थे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement