QUAD and America: आस्ट्रेलिया में होने वाली 'क्वाड' देशों के समूह की बैठक रद्द कर दी गई है। इसके पीछे कारण अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के आस्ट्रेलिया इस बैठक के लिए न जा पाने के कारण यह बैठक रद्द हुई है। क्वाड में अमेरिका, भारत, जापान और आस्ट्रेलिया ये चार सदस्य देश हैं। सवाल यह उठता है कि आखिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि बाइडन को अचानक यात्रा रद्द करना पड़ा। जानते हैं कि अमेरिका की आर्थिक स्थिति पर क्या संकट आया है, इससे अमेरिका को और खासकर वहां रहने वालों को क्या प्रभाव पड़ेगा।
चूंकि इस समय अमेरिका गंभीर आर्थिक संकट में फंसा है, इस कारण् इस संकट से निपटने के लिए बाइडन अपने देश में ही रुककर समस्या का हल निकालना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने दूसरे दलों के साथ बैठक की है। इसी कारण क्वाड की बैठक में शामिल होने के लिए बाइडन नहीं जा सके।
जून के बाद खत्म होगा फंड, अमेरिका को क्या आ सकती है परेशानी?
अमेरिका के ट्रेज़री डिपार्टमेंट के मुताबिक़ अमेरिकी सरकार के पास एक जून के बाद फ़ंड ख़त्म हो जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसका अर्थ यह है कि बुजुर्ग लोगों को पेंशन रुकेगी, सरकारी कर्मचारियों को वेतन मिलने में देरी होगी, सेना के लोगों को सैलरी मिलने में देरी होगी। साथ ही अमेरिका की ब्याज दरों में जबरदस्त उछाल आ सकता है।
राष्ट्रपति बाइडन के साथ रिपब्लिकन और डेमोक्रेट नेताओं की व्हाइट हाउस में मंगलवार को मुलाकात हुई। इस बैठक के बाद भी अब तक दोनों पक्षों के बीच ऐसी कोई डील पर नहीं पहुंचा जा सका है, जिससे एक जून तक देश की क्रेडिट लिमिट यानी ऋण लेने की क्षमता को बढ़ाया जा सके।
आर्थिक संकट से उबरने पर इस तरह किया जा रहा विचार
अमेरिकी सरकार इस साल 19 जनवरी को 31.4 ट्रिलियन के ऋण की सीमा पूरी कर चुकी थी और तब से लेकर ट्रेजरी विभाग तरह-तरह के अकाउंट के ज़रिए किसी तरह देश के तमाम बिलों का भुगतान कर रहा था। अब अमेरिकी सरकार कई तरह के विकल्प पर विचार कर रही है, जिससे कि इस संकट से निपटा जा सके।
चीन ने अमेरिका का उड़ाया मजाक
अमेरिका में जो कुछ भी हो रहा है उस कारण जो बाइडन ने क्वाड की बैठक में जाने का फैसला बदला। इस कारण क्वाड की बैठक रद्द हुई। क्वाड की मीटिंग कैंसिल होने चीन के लिए बड़ी फायदे की खबर है। खीन क्वाड की बैठक से काफी चिढ़ता है। इस कारण वह क्वाड के देशों को इस बात के लिए निशाना साधता है कि क्वाड के देश उसके खिलाफ 'साजिश' रचते हैं। जबकि क्वाड के देशों की ओर से ऐसी किसी भी सजिश रचने से इनकार ही किया गया है।
बहरहाल, इस बार क्वाड की बैठक बाइडन की वजह से कैंसिल होने पर चीन ने अमेरिका का उपहास उड़ाया है। गार्डियन के विदेशी मामलों के संवाददाता डेनियल हर्स्ट ने लेख लिखा है, 'बाइडन के ऑस्ट्रेलिया दौरा रद्द करने से जिसकी सबसे बड़ी जीत हुई है, वो है चीन। चीनी मीडिया में अमेरिका के लिए ये लिखा जा रहा है कि घरेलू राजनीति और आर्थिक संकट से जूझ रहा अमेरिका एक ऐसा साझेदार है, जिस पर निर्भर नहीं हुआ जा सकता और उसने फिर अपने साझेदारों को छोड़ दिया है।'