Monday, February 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. सीरिया में अभी बाकी है संग्राम, ट्रंप क्या अमेरिकी सैनिकों की वापसी से कराएंगे युद्ध विराम?

सीरिया में अभी बाकी है संग्राम, ट्रंप क्या अमेरिकी सैनिकों की वापसी से कराएंगे युद्ध विराम?

सीरिया में अभी हालात ठीक नहीं हुए हैं। लिहाजा अमेरिका जल्दबाजी में अपने सैनिकों की वापसी नहीं कराएगा, लेकिन ट्रंप अब वहां ज्यादा दिनों तक अपनी सेना रखने के पक्ष में नहीं हैं।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Jan 31, 2025 11:51 IST, Updated : Jan 31, 2025 11:54 IST
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के राष्ट्रपति।
Image Source : AP डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के राष्ट्रपति।

 वाशिंगटन: सीरिया में अभी संग्राम बाकी है, लिहाजा अमेरिका अपने सैनिकों को वहां से इतनी जल्ब वापस बुलाने वाला तो नहीं है, मगर इससे इनकार भी नहीं किया जा सकता। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी यही संकेत दिया है। उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि वह सीरिया में अमेरिकी सैनिकों की तैनाती बरकरार रखना चाहते हैं या नहीं। बृहस्पतिवार को जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या वह इस्लामिक स्टेट समूह के खिलाफ लड़ाई के लिए सीरिया में तैनात अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाना चाहते हैं तो उन्होंने कहा, “हम इस बारे में फैसला लेंगे।

ट्रंप हम सीरिया में दखल नहीं दे रहे। सीरिया की समस्याएं उसकी अपनी समस्याएं हैं। वहां पर बहुत सारी समस्याएं हैं। उन्हें हर चीज में हमारे दखल की जरूरत नहीं है।” इससे पहले ट्रंप ने दिसंबर में विद्रोहियों द्वारा सीरियाई नेता बशर अल-असद को अपदस्थ करने से ठीक पहले कहा था कि अमेरिकी सैनिकों को सीरिया से वापस बुला लेना चाहिए।

सीरिया में हैं कितने अमेरिकी सैनिक

अमेरिका कई वर्षों से कहता रहा है कि सीरिया में लगभग 900 सैनिक तैनात हैं, लेकिन अमेरिकी रक्षा मुख्यालय पेंटागन ने दिसंबर में कहा था कि सैनिकों की संख्या बढ़कर 2,000 हो गई है। सीरिया में अमेरिकी सैनिकों की मौजूदगी को लेकर अमेरिका और सीरिया के पड़ोसी देशों तुर्की व इराक के बीच लंबे समय से टकराव रहा है। तुर्की और इराक चाहते हैं कि अमेरिकी सैनिकों की तैनाती सीमित की जाए जबकि इजराइल का कहना है कि अमेरिका को देश में सैनिकों की मौजूदगी बरकरार रखनी चाहिए।  (एपी)

 

यह भी पढ़ें

माली में सोने की खदान में हुआ बड़ा हादसा, भूस्खलन की चपेट में आए कई खनिकों की मौत
 

अमेरिका ने की सीरिया में बड़ी एयरस्ट्राइक, हमले में अल-कायदा का आतंकी मुहम्मद सलाह अल-जबीर ढेर

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement