Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. IT सेक्टर में भारी छंटनी से अमेरिका चिंतित, जानिए इमिग्रेशन एजेंसी को क्यों लिखा खत

IT सेक्टर में भारी छंटनी से अमेरिका चिंतित, जानिए इमिग्रेशन एजेंसी को क्यों लिखा खत

सिलिकॉन वैली से कुछ सांसदों के समूह ने अमेरिकी आव्रजन एजेंसी को पत्र लिखकर यह सुनिश्चित करने को कहा है कि नौकरी गंवाने के बाद भी बेहद दक्ष एच-1बी वीजाधारकों को देश में ही रोका जाए। भारतीय आईटी पेशेवरों में इस वीजा की काफी मांग है।

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Updated on: April 13, 2023 12:31 IST
आईटी सेक्टर में भारी छंटनी से अमेरिका चिंतित, जानिए इमिग्रेशन एजेंसी को क्यों लिखा खत- India TV Hindi
Image Source : FILE आईटी सेक्टर में भारी छंटनी से अमेरिका चिंतित, जानिए इमिग्रेशन एजेंसी को क्यों लिखा खत

America News: अमेरिका में आईटी सेक्टर में भारी छंटनी को लेकर अमेरिकी सांसद काफी चिंतित हैं।  आईटी सेक्टर में बड़े पैमाने पर छंटनी को लेकर अमेरिकी सांसदों ने चिंता जताई है। सिलिकॉन वैली से कुछ सांसदों के समूह ने अमेरिकी आव्रजन एजेंसी को पत्र लिखकर यह सुनिश्चित करने को कहा है कि नौकरी गंवाने के बाद भी बेहद दक्ष एच-1बी वीजाधारकों को देश में ही रोका जाए। भारतीय आईटी पेशेवरों में इस वीजा की काफी मांग है। गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और अमेजन जैसी कंपनियों द्वारा हाल में छंटनी का सिलसिला शुरू किए जाने के बाद हजारों की संख्या में विदेश में जन्मे कुशल पेशेवरों ने नौकरी गंवा दी है। इनमें बड़ी संख्या में भारतीय भी शामिल हैं। 

नवंबर से अब तक 2 लाख छंटनी

अमेरिकी मीडिया की खबरों के अनुसार पिछले साल नवंबर से करीब दो लाख आईटी पेशेवरों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। उद्योग के लोगों का कहना है कि इनमें भारतीय आईटी पेशेवरों की संख्या 30 से 40 प्रतिशत के बीच है। इनमें उल्लेखनीय संख्या में आईटी पेशेवर एच-1बी और एल1 वीजा पर यहां आए हैं। 

अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवाओं के ‘यूएससीआईएस‘ के उर मेंडोज़ा जद्दू को लिखे पत्र में सांसदों ने कहा है कि प्रवासियों के इस समूह के पास ऐसा कौशल है जो आज की ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था में अत्यधिक मूल्यवान है और उन्हें अमेरिका छोड़ने के लिए मजबूर करना हमारे देश की दीर्घावधि की प्रतिस्पर्धा के लिए नुकसानदायक है।  यह पत्र कांग्रेस के सदस्य जो लोफग्रेन, रो खन्ना, जिमी पैनेटा और केविन मुलिन ने भेजा है। लोफग्रेन आव्रजन पर सदन की उपसमिति के पूर्व अध्यक्ष हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement