Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. पांच साल तक संयुक्त राष्ट्र की इस संस्था से दूर रहा अमेरिका, अब शामिल होने की जताई इच्छा, कवायद शुरू

पांच साल तक संयुक्त राष्ट्र की इस संस्था से दूर रहा अमेरिका, अब शामिल होने की जताई इच्छा, कवायद शुरू

संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूनेस्को से करीब पांच साल तक अलग रहने के बाद अमेरिका ने एक बार फिर इससे जुड़ने की इच्छा जताई है।

Edited By: Niraj Kumar
Published on: June 12, 2023 11:23 IST
अमेरिका के राष्ट्रपतिजो बाइडेन- India TV Hindi
Image Source : फाइल अमेरिका के राष्ट्रपतिजो बाइडेन

वाशिंगटन: संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूनेस्को (संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक व वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन) से करीब पांच साल तक दूर रहने के बाद अमेरिका अब एक बार फिर इस संस्था में शामिल होने की इच्छा जताई है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने कहा है कि अमेरिका, यूनेस्को में फिर से शामिल होगा। बाइडन के पूर्ववर्ती डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल के दौरान पांच साल तक अमेरिका इससे दूर रहा। 

पिछले सप्ताह भेजी थी चिट्ठी

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के अनुसार, अमेरिका ने यूनेस्को में फिर शामिल होने के लिए पिछले सप्ताह के अंत में एक चिट्ठी भेजी थी। मंत्रालय के मुताबिक, विदेश मंत्रालय के प्रबंधन मामलों के उप मंत्री रिचर्ड वर्मा के आठ जून को भेजे पत्र में ‘ अमेरिका के संगठन में फिर से शामिल होने के लिए लिए एक योजना’ प्रस्तावित की गई है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘ऐसे किसी भी कदम के लिए यूनेस्को के वर्तमान सदस्यों की सहमति की जरूरत होगी। हमें लगता है कि आने वाले दिनों में यूनेस्को का नेतृत्व सदस्यों को हमारे प्रस्ताव से वाकिफ कराएगा।’ प्रस्ताव का ब्योरा तत्काल नहीं दिया गया। 

रीगन के कार्यकाल में भी यूनेस्को से अलग हुआ था अमेरिका

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने 1983 में अमेरिका के यूनेस्को से हटने का फैसला किया था। पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने 2002 में फिर से अमेरिका को संगठन में शामिल किया। ट्रंप ने 2017 में कथित तौर पर इसके इज़राइल विरोधी होने का हवाला दिया और इससे अमेरिका को हटा लिया। इज़राइल ने भी उसी समय यूनेस्को से हटने की घोषणा की, हालांकि वह जनवरी 2018 में इससे हटा। अमेरिका के विदेश मंत्रालय के अधिकारी जॉन बेस ने कहा कि यूनेस्को में फिर शामिल होने से ‘ हमें उन चुनौतियों से निपटने का मौका मिलेगा, जो हमारी अनुपस्थिति के कारण चीन के साथ वैश्विक प्रतिस्पर्धा में उत्पन्न हो रही है।’  (इनपुट-भाषा)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement