Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. मरने से पहले रिश्तेदार की आखिरी फोन कॉल ने ले ली इंजीनियर की नौकरी, कंपनी ने ये कहकर निकाला

मरने से पहले रिश्तेदार की आखिरी फोन कॉल ने ले ली इंजीनियर की नौकरी, कंपनी ने ये कहकर निकाला

मरने से पहले मरीज की आखिरी फोन कॉल उसके इंजीनियर रिश्तेदार की नौकरी ले बैठी है। इसका अंदेशा बीमार व्यक्ति को भी नहीं था। दरअसल मरणासन्न स्थिति में पहुंच चुके व्यक्ति ने अमेरिका में रह रहे भारतीय मूल के इंजीनियर और अपने रिश्तेदार से आखिरी बार बात करने के लिए संपर्क किया था।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published on: August 01, 2023 18:39 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : AP प्रतीकात्मक फोटो

मरने से पहले एक रिश्तेदार की आखिरी फोन कॉल इंजीनियर की नौकरी के लिए घातक बन गई। मरणासन्न व्यक्ति ने मरने से पहले अमेरिका में रह रहे अपने इंजीनियर रिश्तेदार से फोन पर बात करने की इच्छा जताई थी। भारतीय मूल के अमेरिकी इंजीनियर ने अपने रिश्तेदार से वीडियो कॉलिंग पर बात कर ली और वह अपनी नौकरी गवां बैठे। अमेरिकी कंपनी ने इंजीनियर को सिर्फ इस लिए नौकरी से हटा दिया कि उन्होंने अपने रिश्तेदार से हिंदी में बात की थी।

मामला में अमेरिका में रह रहे 78 वर्षीय भारतीय मूल के इंजीनियर से जुड़ा है। जिन्हें अपने रिश्तेदार से बात करने पर  नौकरी से निकाल दिया गया है। वजह सिर्फ ये है कि वह भारत में मरणासन्न अपने एक रिश्तेदार से वीडियोकॉल पर हिंदी में बात कर रहे थे। मीडिया ने कानूनी वाद का हवाला देते हुए यह खबर दी है। मीडिया के मुताबिक अलाबामा में मिसाइल डिफेंस कांट्रैक्टर के साथ लंबे समय से अनिल वार्ष्णेय काम कर रहे थे और नौकरी से निकाले जाने के फैसले को उन्होंने अदालत में चुनौती दी है।

इस कंपनी में करते थे काम

वार्ष्णेय हंट्सविली मिसाइल डिफेंस कांट्रैक्टर पार्सन्स कॉरपोरेशन में बतौर वरिष्ठ सिस्टम इंजीनियर काम करते थे। उन्होंने संघीय अदालत में दाखिल वाद में आरोप लगाया है कि उनके साथ व्यवस्थागत भेदभाव किया गया जिसकी वजह से पिछले साल अक्टूबर में उन्हें बेरोजगार होना पड़ा। एएल डॉट कॉम ने सोमवार को खबर दी कि श्वेत सहकर्मी ने वार्ष्णेय को भारत में मरणासन्न अपने रिश्तेदार से फोन पर हिंदी में बात करते हुए सुना। वार्ष्णेय को 26 सितंबर 2023 को ‘‘उनके मरणासन्न रिश्तेदार केसी गुप्ता का भारत से फोन आया जो अंतिम बार वार्ष्णेय से बात करना चाहते थे।

मरने से पहले आखिरी बार बात करना चाहते थे इंजीनियर के रिश्तेदार

 वाद में कहा गया, ‘‘ स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कि हो सकता है कि अब वार्ष्णेय को दोबारा गुप्ता से बात करने का मौका कभी नहीं मिले, वह एक खाली स्थान पर गए और फोन पर बात की।’’ मुकदमे के अनुसार ‘‘ फोन उठाने से पहले उन्होंने सुनिश्चित किया कि कोई गोपनीय सामग्री या एमडीए (मिसाइल डिफेंस एजेंसी) या पार्सन्स के काम से जुड़ी कोई सामग्री उनके नजदीक नहीं हो।’’ इममें एमडीए के प्रतिनिधि के तहत रक्षामंत्री लॉयड जे ऑस्टीन को भी नामजद किया गया है।

जून में अलाबामा की उत्तरी जिला अदालत में दाखिल वाद के मुताबिक दोनों ने हिंदी में करीब दो मिनट तक बात की होगी तभी अन्य कर्मी ने वार्ष्णेय के पास आया और पूछा कि क्या वह वीडियो कॉल पर बात कर रहे हैं जिसकी उन्होंने पुष्टि की। वाद के मुताबिक, ‘‘ अन्य कर्मी ने वार्ष्णेय से कहा कि फोन कॉल की अनुमति नहीं है जिसके तुरंत बात उन्होंने फोन काट दिया और यह गुप्ता से उनकी आखिरी बातचीत थी।’  (भाषा)

यह भी पढ़ें

क्या भारत से पाकिस्तान को महसूस हो रहा बड़ा खतरा, बदल दिया सेना का कानून; जानें इस डर की वजह

क्या भारत से पाकिस्तान को महसूस हो रहा बड़ा खतरा, बदल दिया सेना का कानून; जानें इस डर की वजह

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement