Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. America News: अमेरिका में भारत की 4 महिलाओं के साथ मारपीट मामले में सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने की आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

America News: अमेरिका में भारत की 4 महिलाओं के साथ मारपीट मामले में सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने की आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

America News: कृष्ण्मूर्ति ने कहा, ‘‘नस्लवाद, विदेशी लोगों के प्रति घृणा का भाव आदि से प्रेरित इस प्रकार के हमले केवल उन्हीं लोगों को निशाना नहीं बनाते हैं जिन पर प्रत्यक्ष तौर पर हमला किया गया है, बल्कि भय और खतरे का माहौल पैदा करके व्यापक समुदायों को इसके दायरे में लाते हैं।’’

Edited By: Shashi Rai @km_shashi
Published : Aug 29, 2022 10:38 IST, Updated : Aug 29, 2022 10:38 IST
Indian-American lawmaker Raja Krishnamurthy
Image Source : TWITTER/@CONGRESSMANRAJA Indian-American lawmaker Raja Krishnamurthy

Highlights

  • अमेरिका में भारतीय मूल की 4 महिलाओं से मारपीट का मामला
  • भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने जताया दुख
  • आरोपी महिला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की

America News: भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने डलास की पुलिस को पिछले हफ्ते टेक्सास में भारतीय मूल की चार महिलाओं को प्रताड़ित करती और उनसे मारपीट करती दिखाई दी महिला के खिलाफ कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई करने की अपील की है। कृष्ण्मूर्ति ने कहा, ‘‘नस्लवाद, विदेशी लोगों के प्रति घृणा का भाव आदि से प्रेरित इस प्रकार के हमले केवल उन्हीं लोगों को निशाना नहीं बनाते हैं जिन पर प्रत्यक्ष तौर पर हमला किया गया है, बल्कि भय और खतरे का माहौल पैदा करके व्यापक समुदायों को इसके दायरे में लाते हैं।’’ 

आरोपी महिला 'एस्मेराल्डा अप्टन' को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है

टेक्सास के प्लानो की आरोपी महिला 'एस्मेराल्डा अप्टन' को पिछले बुधवार को एक पार्किंग में चार दक्षिण एशियाई महिलाओं से नस्ली दुर्व्यवहार करने, उन पर हमले करने एवं उन्हें अपशब्द कहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वह एक वीडियो में खुद को मैक्सिकन मूल की अमेरिकी नागरिक बताती और भारतीय-अमेरिकी महिलाओं पर हमला करती नजर आ रही है। एस्मेराल्डा अप्टन वीडियो में यह कहती दिख रही है, ‘‘मैं तुम भारतीयों से नफरत करती हूं। भारतीय इसलिए अमेरिका आते हैं, क्योंकि वे एक बेहतर जिंदगी चाहते हैं।’’ 

घटना का फुटेज देख कर मैं भयभीत हूं: राजामूर्ति

 आरोपी महिला वीडियो में भारतीय मूल की महिलाओं से यह भी कहती नजर आ रही है, ‘‘भारत वापस जाओ। तुम लोग इस देश को बर्बाद कर रहे हो।’’ राजामूर्ति ने एक बयान में कहा, ‘‘नफरत के चलते भारतीय मूल की चार महिलाओं को प्रताड़ित करने की घटना का फुटेज देख कर मैं भयभीत हूं और पुलिस से आरोपी महिला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की अपील करता हूं।’’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement