Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. America News: अमेरिका में भीषण सड़क हादसा, सांसद 'जैकी वालोरस्की' सहित चार लोगों की मौत

America News: अमेरिका में भीषण सड़क हादसा, सांसद 'जैकी वालोरस्की' सहित चार लोगों की मौत

America News: अधिकारियों के मुताबिक एसयूवी में सांसद जैकी वालोरस्की (58) के अलावा उनके दो कर्मचारी भी मौजूद थे। एसयूवी से टकराने वाली कार की महिला चालक की भी इस दुर्घटना में मौत हो गयी।

Edited By: Shashi Rai @km_shashi
Published : Aug 04, 2022 9:24 IST, Updated : Aug 04, 2022 9:24 IST
Jackie Walorski
Image Source : TWITTER/@JACKIEWALORSKI Jackie Walorski

Highlights

  • अमेरिका में भीषण सड़क हादसा
  • अमेरिकी सांसद जैकी वालोरस्की की मौत
  • राष्ट्रपति जो बाइडन ने जताया दुख

America News: अमेरिका के इंडियाना राज्य में एक सड़क दुर्घटना में रिपब्लिकन पार्टी की नेता एवं सांसद जैकी वालोरस्की (Jackie Valorsky) और उनके दो कर्मचारियों की मौत हो गयी। रिपब्लिकन पार्टी की नेता जैकी वालोरस्की अमेरिकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा में इंडियाना राज्य का प्रतिनिधित्व करती थीं। एल्खर्ट काउंटी शेरिफ कार्यालय ने कहा कि यह दुर्घटना बुधवार दोपहर करीब 12 बजकर 30 मिनट पर हुई, जब एक कार नेशनल हाईवे पर अपनी लेन को पार कर गई और वालोरस्की की एसयूवी से टकरा गई। 

कार में सांसद के साथ उनके दो कर्मचारी भी मौजूद थे

अधिकारियों के मुताबिक एसयूवी में वालोरस्की (58) के अलावा उनके दो कर्मचारी भी मौजूद थे। एसयूवी से टकराने वाली कार की महिला चालक की भी इस दुर्घटना में मौत हो गयी। वालोरस्की अमेरिकी कांग्रेस की कई समितियों की सदस्य भी रही हैं। वह पहली बार 2012 में इंडियाना राज्य से निर्वाचित हुई थीं। वालोरस्की के चीफ ऑफ स्टाफ टिम कमिंग्स ने एक बयान में कहा, ''वह अपने प्रभु ईसा मसीह के पास चली गयी हैं। कृपया उनके परिवार के लिए प्रार्थनाएं करें।'' 

आपस में टकराईं 21 गाड़ियां!

बीते महीने 15 जुलाई को भी अमेरिका में 21 गाड़ियां आपस में टकरा गई थीं, जिससे छह लोगों की मौत हो गई। हादसा के वक्त मौसम खराब था। धूल भरी आंधी चल रही थी। मोंटाना राजमार्ग गश्ती दल के सार्जेंट जे नेल्सन ने बताया था, "ऐसा लगता है कि तेज हवाएं चलने के कारण धूल भरी आंधी से विजिबिलिटी शून्य हो गई थी इसी वजह से हादसा हुआ।''  

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail