
अमेरिका के राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप अपने कड़े फैसलों से दुनिया को चौंका रहे हैं। ट्रंप ने घोषणा की कि अमेरिकी सेना ने सोमालिया में ISIS के ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है।
अमेरिका के लिए बने हुए थे खतरा
ट्रंप ने लिखा, आज सुबह मैंने आईएसआईएस हमले के योजनाकार और अन्य आतंकवादियों पर सटीक सैन्य हवाई हमलों का आदेश दिया, जिन्हें उसने सोमालिया में भर्ती किया था और उनका नेतृत्व किया था। ये हत्यारे, जिन्हें हमने गुफाओं में छिपे हुए पाया वह अमेरिका के लिए खतरा बने हुए थे।'
बाइडेन ने नहीं की कार्रवाई, हमने कर दिखाया- ट्रंप
इसके साथ ही ट्रंप ने कहा, 'हमारे हमलों ने उन गुफाओं को नष्ट कर दिया, जिनमें ISIS के ये आतंकी रहते थे। नागरिकों को किसी भी तरह से नुकसान पहुंचाए बिना कई आतंकवादियों को मार दिया गया है। हमारी सेना ने सालों से इस ISIS के हमलावर योजनाकारों और आतंकियों को निशाना बनाया है। पूर्व राष्ट्रपति बाइडेन और उनके साथी इस काम को पूरा करने के लिए पर्याप्त तेजी से कार्रवाई नहीं की, मैंने ये कर दिखाया।'
ट्रंप ने साफ शब्दों में दी चेतावनी
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखी पोस्ट पर डोनाल्ड ट्रंप ने ये भी कहा, 'ISIS और अमेरिकियों पर हमला करने वाले अन्य सभी लोगों के लिए संदेश यह है कि हम तुम्हें खोजेंगे और मार देंगे!' ट्रंप की ये चेतावनी दिखाती है कि वह आगे भी ISIS के आतंकियों पर हमले जारी रखेंगे और उन्हें चुन-चुन कर मार गिराएंगे।