Sunday, March 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. सोमालिया की गुफाओं में छिपे ISIS के आतंकियों को अमेरिका ने किया ढेर, ट्रंप ने कहा- 'हम तुम्हें खोजेंगे और मार देंगे'

सोमालिया की गुफाओं में छिपे ISIS के आतंकियों को अमेरिका ने किया ढेर, ट्रंप ने कहा- 'हम तुम्हें खोजेंगे और मार देंगे'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ISIS के आंतकियों पर बड़ी कार्रवाई की है। ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका ने एयर स्ट्राइक करके के सोमालिया के गुफाओं में छिपे कई आतंकियों को मार गिराया है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Feb 02, 2025 6:39 IST, Updated : Feb 02, 2025 7:17 IST
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
Image Source : AP अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप अपने कड़े फैसलों से दुनिया को चौंका रहे हैं। ट्रंप ने घोषणा की कि अमेरिकी सेना ने सोमालिया में ISIS के ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है।

अमेरिका के लिए बने हुए थे खतरा

ट्रंप ने लिखा, आज सुबह मैंने आईएसआईएस हमले के योजनाकार और अन्य आतंकवादियों पर सटीक सैन्य हवाई हमलों का आदेश दिया, जिन्हें उसने सोमालिया में भर्ती किया था और उनका नेतृत्व किया था। ये हत्यारे, जिन्हें हमने गुफाओं में छिपे हुए पाया वह अमेरिका के लिए खतरा बने हुए थे।'

बाइडेन ने नहीं की कार्रवाई, हमने कर दिखाया- ट्रंप

इसके साथ ही ट्रंप ने कहा, 'हमारे हमलों ने उन गुफाओं को नष्ट कर दिया, जिनमें ISIS के ये आतंकी रहते थे। नागरिकों को किसी भी तरह से नुकसान पहुंचाए बिना कई आतंकवादियों को मार दिया गया है। हमारी सेना ने सालों से इस ISIS के हमलावर योजनाकारों और आतंकियों को निशाना बनाया है। पूर्व राष्ट्रपति बाइडेन और उनके साथी इस काम को पूरा करने के लिए पर्याप्त तेजी से कार्रवाई नहीं की, मैंने ये कर दिखाया।'

ट्रंप ने साफ शब्दों में दी चेतावनी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखी पोस्ट पर डोनाल्ड ट्रंप ने ये भी कहा,  'ISIS और अमेरिकियों पर हमला करने वाले अन्य सभी लोगों के लिए संदेश यह है कि हम तुम्हें खोजेंगे और मार देंगे!' ट्रंप की ये चेतावनी दिखाती है कि वह आगे भी ISIS के आतंकियों पर हमले जारी रखेंगे और उन्हें चुन-चुन कर मार गिराएंगे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement