वाशिंगटन: साल 2024 के आखिरी कुछ दिन हवाई यातायात के लिए अच्छे नहीं रहे। दिसंबर के अंत में ही तीन बड़े विमान हादसे हुए हैं। इस बीच बीते सप्ताह शुक्रवार को लॉस एंजिल्स अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी एक बड़ा प्लेन हादसा होते-होते टल गया। गोंजागा विश्वविद्यालय की पुरुष बास्केटबॉल टीम को ले जा रहा एक विमान हवाई अड्डे पर एक अन्य विमान से टकराने से बच गया। इस पूरी घटना की वीडियो भी सामने आया है।
देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों विमानों को करीब आता देख कैसे एक अधिकारी “रुको, रुको, रुको” का आदेश दे रहा है। इस बीच संघीय विमान प्रशासन (FAA) ने शुक्रवार को हुई इस घटना की जांच शुरू कर दी है।
हुआ क्या था?
दरअसल, एम्ब्रेयर ई135 जेट गोंजागा विश्वविद्यालय की पुरुष बास्केटबॉल टीम को लेकर उड़ान भरने ही वाला था कि दूसरे रनवे से एक लाइम एयर फ्लाइट 563 उड़ान भरने लगी, जिससे दोनों विमानों के टकराने का खतरा बढ़ गया था। अधिकारियों की सूझ-बूझ से इस हादसे को टाल दिया गया।
यह भी जानें
संघीय विमान प्रशासन ने अपने बयान में कहा, “एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने की लाइम एयर फ्लाइट 563 को लॉस एंजिल्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रनवे पार करने से पहले ही रोक लेने का निर्देश दिया, क्योंकि उस समय रनवे से दूसरा विमान उड़ान भर रहा था। जब एम्ब्रेयर ई135 जेट विमान ने होल्ड बार को पार करना शुरू किया, तो एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने पायलटों को रुकने के लिए कहा, जेट विमान ने भी रनवे एज लाइन को पार नहीं किया।”
यह भी पढ़ें:
ढाका के शहीद मीनार पर छात्रों का आज फिर जमावड़ा, क्या बदला जाएगा बांग्लादेश का नाम और संविधान?
बजा दी बैंड! पाकिस्तानी चौकी पर कब्जा करने के बाद कैसे जश्न मना रहे तालिबानी; VIDEO आया सामने