America-Canada-India: कनाडा और भारत के बीच राजनयिक विवाद जारी है। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कनाडाई संसद में बिना किसी साक्ष्य के भारत सरकार पर आतंकी निज्जर की हत्या का आरोप लगा दिया। इसके बाद से वे कटघरे में हैं। भारत ने कनाडा के पीएम को उनके गैर जिम्मेदाराना बयान पर करारा जवाब दिया है। इसी बीच कनाडा से करीबी दिखाते हुए अमेरिका ने भारत से कहा है कि वह कनाडा के साथ निज्जर हत्याकांड की जांच में सहयोग करे। हालांकि शुरुआत में अमेरिका ने ट्रूडो के बयान को नकारते हुए यही कहा था कि जांच पूरा होने तक आरोप लगाना सही नहीं। अब कनाडा से करीबी दिखाते हुए भारत से जांच में सहयोग देने की बात अमेरिका कर रहा है।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने कई मौकों पर भारत सरकार से खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की मौत की जांच में कनाडा के साथ सहयोग करने का आग्रह किया है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा ब्रिटिश कोलंबिया में जून में हुई हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की ‘संभावित’ संलिप्तता के आरोप लगाए जाने के बाद से भारत और कनाडा के बीच द्विपक्षीय संबंधों में तनाव आ गया है।
भारत ने इन आरोपों को ‘बेतुका’ और ‘बेबुनियाद’ बताते हुए खारिज कर दिया।साथ ही इस मामले में एक भारतीय अधिकारी को निष्कासित करने की ओटावा की कार्रवाई के बदले उसने भी अपने देश से एक कनाडाई राजनयिक को निष्कासित कर दिया।
ब्लिंकन ने उठाया था जयशंकर के समक्ष यह मुद्दा
कनाडा में निज्जर की हत्या का मामला अमेरिका के विदेश मंत्री टोनी ब्लिंकन ने पिछले सप्ताह विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात के दौरान उठाया था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने सोमवार को अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल के जवाब में कहा, ‘उन्होंने तब भी स्पष्ट किया था और अब मैं इसे दोहरा रहा हूं कि हम इस मामले पर कनाडा में अपने सहयोगियों के साथ निकटता से समन्वय कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हमने कई मौकों पर भारत सरकार से बातचीत में कनाडा की जांच में सहयोग करने का आग्रह किया है। (अमेरिका के) विदेश मंत्री को शुक्रवार को अपने भारतीय समकक्ष के साथ अपनी बैठक में ऐसा करने का अवसर मिला।’
पाकिस्तानी पत्रकार ने पूछे उकसाने वाले सवाल
यह पूछे जाने पर कि क्या भारत कनाडा के साथ सहयोग करने के लिए सहमत हो गया है, इस पर मिलर ने कहा कि इसका जवाब नई दिल्ली को देना है। उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि भारत सरकार इस पर स्वयं अपनी बात रखे। मैं अमेरिका सरकार की ओर से बात करूंगा और हम सहयोग का आग्रह करते हैं।’ जयशंकर ने पिछले सप्ताह यहां पत्रकारों से कहा था कि भारत और कनाडा की सरकारों को एक-दूसरे से बात करनी होगी और देखना होगा कि वे इस मुद्दे पर अपने मतभेदों को कैसे सुलझाते हैं। जयशंकर ने कहा, ‘मुद्दा यह है कि कनाडाई लोगों ने कुछ आरोप लगाए हैं। हमने उन्हें बताया है कि यह भारत सरकार की नीति नहीं है, लेकिन अगर वे हमारे साथ विशिष्ट और कुछ भी प्रासंगिक सूचना साझा करने के लिए तैयार हैं, तो हम भी इस पर गौर करने के लिए तैयार हैं।’