Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. पीएम मोदी की अगवानी के लिए अमेरिका उत्सुकता से कर रहा इंतजार, सुरक्षा सहयोग को मिलेगी नई ताकत : व्हाइट हाउस

पीएम मोदी की अगवानी के लिए अमेरिका उत्सुकता से कर रहा इंतजार, सुरक्षा सहयोग को मिलेगी नई ताकत : व्हाइट हाउस

भारत के साथ साझेदारी अमेरिका के लिए सबसे अहम है,वाशिंगटन आर्थिक संबंधों को गहरा करने और सुरक्षा सहयोग बढ़ाने की उम्मीद कर रहा है।

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published : Jun 06, 2023 7:07 IST, Updated : Jun 06, 2023 7:19 IST
पीएम मोदी की अगवानी के लिए अमेरिका उत्सुकता से कर रहा इंतजार, सुरक्षा सहयोग को मिलेगी नई ताकत
Image Source : FILE पीएम मोदी की अगवानी के लिए अमेरिका उत्सुकता से कर रहा इंतजार, सुरक्षा सहयोग को मिलेगी नई ताकत

India-America: भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक, रणनीतिक संबंध पहले से ही मजबूत हैं, लेकिन भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी अमेरिका यात्रा दोनों देशों के बीच सुरक्षा सहयोग और आर्थिक संबंधों को नई ताकत देगी। यह बात अमेरिकी विदेश विभाग के प्रधान उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कही। उन्होंने सोमवार को कहा कि भारत के साथ साझेदारी अमेरिका के लिए सबसे अहम है,वाशिंगटन आर्थिक संबंधों को गहरा करने और सुरक्षा सहयोग बढ़ाने की उम्मीद कर रहा है। पटेल ने कहा, 'हम इस महीने के अंत में पीएम मोदी की राजकीय यात्रा की मेजबानी करने के लिए बहुत उत्सुक हैं।'

22 जून को अमेरिका जाएंगे पीएम मोदी

अमेरिका की राष्ट्रपति जो बाइडन और अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण के बाद पीएम मोदी 22 जून को अमेरिका जाने वाले हैं। उन्होंने कहा, 'भारत के साथ हमारे परस्पर रिश्ते हमारे लिए बेहद मायने रखते हैं। हम भारत के साथ कई मुद्दों पर अपने सहयोग को और गहरा करने के लिए तत्पर हैं, चाहे वह सुरक्षा सहयोग को बढ़ाना हो, हमारे आर्थिक संबंधों को गहरा करना हो, व्यापार के मुद्दों को गहरा करना हो।'

पीएम मोदी के दौरे के दौरान व्हाइट हाउस में होगा रात्रिभोज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जून को अमेरिका की आधिकारिक राजकीय यात्रा पर जाएंगे। अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी की मेजबानी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन करेंगी। इस दौरान व्हाइट हाउस, विदेश मंत्रालय में राजकीय रात्रिभोज आयोजित किया जाएगा। विदेश मंत्रालय ने बुधवार को एक प्रेस बयान के माध्यम से इसकी जानकारी दी। अमेरिकी कांग्रेस द्वारा जारी बयान के अनुसार, यूनाइटेड स्टेट्स कांग्रेस ने 22 जून को देश की अपनी यात्रा के दौरान प्रतिनिधि सभा और सीनेट की संयुक्त बैठक को संबोधित करने के लिए पीएम मोदी को भी आमंत्रित किया है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement