Wednesday, October 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. इजराइल के दुश्मन ईरान को अमेरिका ने दिया बड़ा झटका, लगा दिए नए प्रतिबंध

इजराइल के दुश्मन ईरान को अमेरिका ने दिया बड़ा झटका, लगा दिए नए प्रतिबंध

इजराइल और हमास में जंग के बीच बाइडेन प्रशासन ने बुधवार को इजराइल के दुश्मन ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल और ड्रोन कार्यक्रमों को टारगेट करने वाले नए प्रतिबंधों को लगा दियाहै। इस तरह से ईरान को अमेरिका ने बड़ा झटका दिया है।

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Updated on: October 19, 2023 13:06 IST
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन और ईरान के प्रेसिडेंट राइसी।- India TV Hindi
Image Source : FILE अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन और ईरान के प्रेसिडेंट राइसी।

America Sanctions on Iran: इजराइल और हमास की जंग के बीच ईरान हमास का साथ दे रहा है। यही नहीं, दुश्मन देश इजराइल के खिलाफ वह लेबनान में आतंकी संगठन हिजबुल्ला को भी सपोर्ट कर रहा है। यही हिजबुल्ला इजराइल पर लगातार हमले कर रहा है। ईरान ने तो इजराइल को धमकी भी दी थी कि यदि गाजा पट्टी पर कब्जा किया तो गंभीर परिणाम भुगतना होंगे। अपने दोस्त देश इजराइल पर ईरान के इन पैंतरों पर अमेरिका ने ईरान के पर कतर दिए हैं। अमेरिका ने ईरान के मिसाइल और ड्रोन प्रोग्राम को बड़ा झटका दिया है और प्रतिबंध लगा दिए हैं। जानिए पूरा मामला।

बाइडेन प्रशासन ने बुधवार को ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल और ड्रोन कार्यक्रमों को टारगेट करने वाले नए प्रतिबंधों को लगाया। ट्रेजरी विभाग के मुताबित अमेरिका ने ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल और ड्रोन कार्यक्रमों को सक्षम बनाने के लिए ईरान, हांगकांह, चीन और वेनेजुएला में मौजूद लोगों और कंपनियों पर बुधवार को नए प्रतिबंध लगाए। ट्रेजरी ने एक बयान में कहा, 'प्रतिबंध उन लोगों को टारगेट करते हैं, जिन्होंने मिसाइलें और ड्रोन बनाने में ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स और ईरानी रक्षा मंत्रालय की मदद की।'

जानिए किन कं​पनियों पर लगाया प्रतिबंध

इसमें 11 लोगों, आठ कंपनियों और एक जहाज को टार्गेट किया गया। अमेरिका के आतंकवाद और वित्तीय खुफिया विभाग के अंडर सेक्रेटरी ब्रायन नेल्सन ने कहा, 'ईरान की ओर से विनाशकारी यूएवी और अन्य हथियारों का लापरवाही से निर्माण दुनिया भर के कई क्षेत्रों में संघर्षों को बढ़ाता है।' ट्रेजरी की ओर से कहा गया कि जिन कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया गया है उनमें ईरान स्थित फनावरत सनत एर्टेबेट कंपनी शामिल है, जो जैमर से बचने वाले गाइडेंस सिस्टम का उत्पादन करती है। इनके दो निदेशक, आर्मिन घोरसी अनबरन और होसैन हेमसी शामिल हैं।

यूएन के प्रतिबंध हुए खत्म, अमेरिका ने कर दी बैन् की कार्रवाई

अमेरिका द्वारा ईरान में नए प्रतिबंधों को ऐसे समय लगाया गया है, जब 2015 से ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम पर लगे यूएन के प्रतिबंध समाप्त हो गए। इजराइल हमास में जंग से मिडिल ईस्ट में जो तनाव बढ़ रहा है, ऐसी टाइमिंग में ईरान पर ये प्रतिबंध लगाए गए हैं। दरअसल, ईरान ने परमाणु समझौते की शर्तों का पिछले 8 सालों में उल्लंघन किया है। जर्मनी, फ्रांस, यूके और अमेरिका ने कहा कि वे संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंध खत्म होने के बावजूद अपने राष्ट्रीय प्रतिबंधों के जरिए ईरान के मिसाइल प्रोग्राम के लिए इसी तरह की बाधा पैदा करेंगे। 

इजराइल पर लगातार हमले कर रहा ईरान समर्थित हिजबुल्ला 

उधर, ईरान समर्थित हिजबुल्ला पर ईरान लगातार हमले कर रहा है। क्योंकि हिजबुल्ला भी लेबनान से लगातार इजराइल पर अटैक कर रहा है। कभी एंटी टैं​क मिसाइल तो कभी रॉकेट से हमले किए जा रहे हैं। हिजबुल्ला ने बुधवार को भी हमले किए। इसके जवाब ने इजराइल ने हिजबुल्ला को उसी की भाषा में जवाब देते हुए उसके सैन्य ठिकानों पर हमला किया। इजराइली सेना आईडीएफ के अनुसार बीते कुछ घंटों में इजराइली सेना ने लेबनान बॉर्डर पर हिजबुल्ला के ठिकानों पर उसी जगह हमला किया, जहां से एंटी टैंक मिसाइलें छोड़ी जा रही थीं। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement