केनावेरल (फ्लोरिडा): अमेरिका का स्पेश मिशन एक बार फिर उसके बोइंग विमान में खराबी आने से टाल दिया गया है। जानकारी के अनुसार बोइंग के एक रॉकेट में वॉल्व संबंधित खराबी के कारण उसकी पहली अंतरिक्षयात्री उड़ान को अगले सप्ताह के आखिर तक के लिए फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। इससे अमेरिकी मिशन को बड़ा झटका लगा है। ‘यूनाइटेड लॉन्च अलायंस’ के एटलस-5 रॉकेट के ऊपरी चरण पर एक ऑक्सीजन दबाव-राहत वॉल्व कई बार खुला और बंद हुआ, जिससे तेज आवाज पैदा हुई और सोमवार रात को अंतरिक्षयान प्रक्षेपण की उल्टी गिनती रोक दी गई। इससे वैज्ञानिकों में निराशा पैदा हो गई है।
इससे पहले भी कई बार बोइंग का स्पेस मिशन फेल हो चुका है। कई बार कोई न कोई तकनीकी खराबी की वजह से बोइंग की उड़ान को रोकना पड़ा है। बताया जा रहा है कि कंपनी के अभियंताओं ने मंगलवार को पता लगाया कि वॉल्व अपनी तय परिचालन सीमा से बाहर निकल गया है और अब उसे हटाना होगा। इसके बाद ही मिशन को फिर से जारी करने का प्लान तैयार किया जाएगा। यह समस्या पकड़ में आने के बाद तय किया गया कि प्रक्षेपण 17 मई से पहले नहीं किया जाएगा।
स्टारलाइनर कैप्सूल से उड़ान भरेंगी सुनीता विलियम्स
अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवाना होने वाले स्टारलाइनर कैप्सूल की परीक्षण उड़ान के लिए नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) के अंतरिक्षयात्रियों बुच विल्मोर और भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स को चुना गया है और वे केप केनावेरल में ही रहेंगे। स्टारलाइन की इस पहली अंतरिक्षयात्री उड़ान को कुछ तकनीकी समस्याओं के कारण पहले ही एक साल की देरी हो चुकी है। (एपी)
यह भी पढ़ें
रफाह पर IDF के नियंत्रण के बाद हमले की आशंका बढ़ी, अमेरिका ने इजरायल के खिलाफ उठाया बड़ा कदम